Planning Of Gangsters: गैंग्स्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा चौधरी की शादी को अब महज 5 दिन बचे हैं। शादी की तैयारियां दिल्ली से लेकर जठेड़ी गांव तक पूरे जोर शोर से चल रही है। खाकी भी तैयार है और खादी भी तैयार। इस शादी में हर तरफ जोश ‘हाई’ नज़र आ रहा है। जठेड़ी गैंग ने अपने ‘भाई’ की शादी के लिए पूरा इंतजाम कर लिया है। न तो बुलेट की कोई कमी है और न ही बोलतों की।
Kala Jathedi weds Anuradha: बैंड बाजा बारात के बीच कोई 'बुलेटबाजी' न करे, पुलिस ने किया ये इंतजाम
Kala Jathedi wes Anuradha: काला जठेड़ी और अनुराधा की शादी के लिए पुलिस इसलिए भी तैयार है कि कहीं कोई बैंड बाजा बारात के बीच बुलेटबाजी न कर दे।
ADVERTISEMENT
गैंग्स्टर की शादी की तैयारी
07 Mar 2024 (अपडेटेड: Mar 7 2024 3:30 PM)
ADVERTISEMENT
शादी के शामियाने में पुलिस का बंदोबस्त
तैयारी पुलिस डिपार्टमेंट ने भी कर ली है। गैंग्स्टर की शादी दिल्ली के द्वारका के संतोष गार्डन में होनी है। 12 मार्च को शादी की रस्म होगी, सुबह 9 बजे बारात उठेगी और दोपहर में फेरे होंगे। सब कुछ 6 घंटे की कस्टडी में ही होना है। इसीलिए पुलिस ने संतोष गार्डन में अभी तक अपनी फील्डिंग सजानी शुरू कर दी है। वहां चारो तरफ नाइट विजन स्नाइपर्स के साथ साथ सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। ताकि काला जठेड़ी के मंडप पर पहुँचने से लेकर उसे वापस तिहाड़ ले जाने तक का एक एक फ्रेम कैमरे से चूके न।
तमंचे पर डिस्को और बुलेट ‘बाजी’
शादी एक नामी और खूंखार गैंगस्टर की है। और उसकी दुल्हन भी एक लेडी डॉन के नाम से बदनाम है। इन दोनों के नाम और काम सोशल मीडिया के इस दौर में दूर दूर तक फैल चुके हैं। और वैसे भी इन लोगों ने इतने दिनों तक कोई कथा भागवत या सत्संग तो किया नहीं है। जिंदगी भर दौड़े और दौड़ाते रहे, या फिर गोलियां चलाते रहे। तो ऐसे में इनकी शादी की तैयारियों में इस बात का भी खास ख्याल रखा जा रहा है कि कहीं बैंड बाजा बाजार के बीच तमंचे पर डिस्को और बुलेट ‘बाजी’ न होने लगे। तभी तो बाराती बनकर पुलिस के कई सिपाही, SWAT टीम के चौकस कमांडो, और हथियारों के साथ क्राइम ब्रांच की अच्छी खासी फौज भी सूट बूट पहनकर खड़े खड़े मुस्कुराने के लिए तैनात होंगे।
शहनाई की धुन में कहीं गैंगवॉर का खतरा तो नहीं?
ये सारा इंतजाम इसलिए है क्योंकि काला जठेड़ी शादी के लिए होगा तो अकेला तो होगा नही। शादी के उस मंडप पर शहनाई भी होगी ढोल और डीजे भी होगा लेकिन साथ में होगा गैंगवॉर का खतरा। और पुलिस को इसी बात का डर भी है कि कहीं काला जठेड़ी के दुश्मनों ने भी तो शादी में बिन बुलाए मेहमान बनकर दावत उड़ाने का इंतजाम तो नहीं कर लिया।
सूटबूट में होंगे अफसर, वेटर बनकर जवान होंगे तैनात
गैंग्स्टर काला जठेड़ी और लेडी डॉन अनुराधा की इस शादी के दौरान दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, SWAT टीम के साथ साथ राजस्थान, हरियाणा पुलिस के जवान शादी के शामियाने में रहेंगे। कुछ जवानों को तो वहां मेहमानों पर नजर रखने के साथसाथ उनकी खातिरदारी करने के लिए वेटर बनकर तैनात रहेंगे।
काला जठेड़ी के दुश्मन भी सक्रिय
दरअसल, काला जठेड़ी का नाम कई हाई प्रोफाइल मर्डर केस में शामिल है। जाहिर है, उसने जुर्म की दुनिया में भी अपने कई दुश्मन बनाए हैं और इसीलिए पुलिस को आशंका है कि उसके ये दुश्मन इस शादी की भीड़ का फायदा उठाने की ताक में होंगे। शादी समारोह में मंत्रों और बारातियों के डांस के बीच गैंगवार की गोलियां ना चलें, इसीलिए पुलिस की तरफ से ये पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पुलिस को दूसरा डर है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गे हो सकता है कि शादी के बाद काला जठेड़ी और अनुराधा को भगाने की प्लानिंग किए बैठे हों। काला जठेड़ी जुलाई 2021 के बाद से जेल में बंद है और उसे शादी के लिए ही महज 6 घंटे की कस्टडी परोल मिली है। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि शहनाई के शोर में काला जठेड़ी पुलिस की कस्टडी से भागने की भी साजिश रच सकता है।
शादी की आड़ का फायदा उठाने की ताक मं
काला जठेड़ी का नाम कई हाई प्रोफाइल मर्डर केस में शामिल है। जाहिर है, उसने जुर्म की दुनिया में भी अपने कई दुश्मन बनाए हैं और इसीलिए पुलिस को आशंका है कि उसके ये दुश्मन इस शादी की भीड़ का फायदा उठाने की ताक में होंगे।
ADVERTISEMENT