कुमार कुणाल के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
MCD की स्थायी समिति को लेकर क्यों बरपा है हंगामा?
MCD में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो किसी तरह से हो गया, लेकिन MCD की सबसे Powerfull कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव से पहले एमसीडी सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। ये ड्रामा पूरी रात चला।
ADVERTISEMENT
दिल्ली एमसीडी की बैठक में हंगामा
23 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
MCD Standing Committee: में मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव तो किसी तरह से हो गया, लेकिन MCD की सबसे Powerfull कमेटी यानी स्थायी समिति के चुनाव से पहले एमसीडी सदन में जबरदस्त हंगामा हुआ। ये ड्रामा पूरी रात चला।
ADVERTISEMENT
गुरुवार सुबह सदन की कार्यवाही फिर शुरू हुई, लेकिन हंगामा जारी रहने की वजह से बैठक को शुक्रवार तक स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले रात में आप और बीजेपी के पार्षदों में हाथापाई हुई, धक्का-मुक्की हुई, बोतलें फेंकी गई। सुबह होते-होते पार्षदों ने सदन की कार्यवाही शुरू होने पर बैलेट बॉक्स तक वेल में फेंक दिया और हंगामा जारी रहा।
क्या है गणित?
स्थायी समिति में 4 उम्मीदवार आम आदमी पार्टी के हैं, वहीं तीन बीजेपी के तीन उम्मीदार मैदान में है। कल शाम को स्थाई समिति के सदस्यों के चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हुई। मेयर शैली ओबेरॉय ने पार्षदों को मोबाइल फोन अंदर ले जाने की अनुमति दी। इसी के बाद हंगामा शुरू हुआ। कई पार्षदों ने अपने बैलट पेपर के फोटो खींच लिए। इसके बाद बीजेपी ने इसका विरोध किया। तब तक 47 वोट पड़ चुके थे। बाद में मेयर ने तय किया कि फोन अंदर ले जाने की अनुमति नहीं है।
इसके बाद बीजेपी बिफर गई। उन्होंने पूरी वोटिंग नए सिरे से करवाने की मांग कर रही है। मेयर ने बीजेपी की मांग को मानने से इनकार कर दिया। इसी के चलते हंगामा होता रहा।
ये उम्मीदार है मैदान में
स्टैंडिग कमेटी के 6 सीटों के लिए सात प्रत्याशी मैदान में हैं। श्री राम कॉलोनी वार्ड से आमिल मलिक, फतेह नगर वार्ड से रमिंदर कौर, सुंदर नगरी वार्ड से मोहिनी जीनवाल और दरियागंज वार्ड से सारिका चौधरी आप के उम्मीदवार हैं। द्वारका-बी वार्ड से कमलजीत सहरावत और झिलमिल वार्ड से पंकज लूथरा भाजपा के उम्मीदवार हैं। निर्दलीय पार्षद गजेंद्र सिंह दराल (जो बाद में भाजपा में शामिल हो गए) भी उम्मीदवार हैं।
ADVERTISEMENT