who is pravesh shukla: मंगलवार की शाम से ही सोशल मीडिया पर एक ही वीडियो वायरल हो रहा है। जहां देखो वहीं उस वीडियो के साथ धिक्कार नोट चस्पा नजर आ रहा है। वाकई वो वीडियो है भी ऐसा जो देखने वाले के दिल में बेचैनी और घिन एक साथ पैदा करता है। वीडियो मध्य प्रदेश से सामने आया और उस वीडियो के सामने आते ही सूबे का निजाम सवालों के दायरे में घिर गया।
पेशाब कांड के आरोपी के पिता को आशंका है कहीं उसे मरवा न दिया जाए', सीधी के विधायक ने पल्ला झाड़ा, 'प्रवेश मेरा प्रतिनिधि नहीं'
who is pravesh shukla: मंगलवार की शाम से वायरल वीडियो में पेशाब करता हुआ शख्स प्रवेश शुक्ला को लेकर अब तरह तरह की बातें की जा रही है। सीधी के विधायक ने सीधा सीधा कह दिया कि वो उनका प्रतिनिधि नहीं है जबकि आरोपी शख्स के पिता ने आशंका जताई है कि कही
ADVERTISEMENT
एक वायरल तस्वीर ने हंगामा मचा दिया
05 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 5 2023 8:51 AM)
ADVERTISEMENT
कोई ऐसा कैसे कर सकता है
हर तरफ एक ही सवाल उछलता सुनाई पड़ रहा है...आखिर कोई इतनी गिरी हुई हरकत कैसे कर सकता है...कोई कैसे किसी के ऊपर पेशाब कर सकता है, भले ही वो कितने ही नशे में क्यों न हो...
इंसान की शक्ल में जानवर बन चुके उस शख्स का नाम प्रवेश है जो सीधी के विधायक केदार शुक्ला का प्रतिनिधि बताया जा रहा। लेकिन वीडियो के वायरल होने के बाद से ही हर कोई उससे अपना पल्ला झाड़ता ही दिखाई दे रहा। कोई भी उस प्रवेश शुक्ला के साथ अपना नाम चस्पा होते नहीं देखना चाह रहा।
विधायक ने आरोपी से पल्ला झाड़ा
आलम ये है कि सीधी के विधायक ने सीधे सीधे प्रवेश शुक्ला से किसी भी तरह का नाता होने से ही इनकार कर दिया। जबकि प्रवेश शुक्ला के पिता का दावा है कि उनका बेटा चार पांच साल से विधायक का प्रतिनिधि है। अब या तो प्रवेश शुक्ला के पिता झूठ बोल रहे या फिर विधायक साहब ने सच से भी पल्ला झाड़ लिया।
आजतक के रवीश पाल सिंह ने सीधी के विधायक केदार शुक्ला से इस मामले में सवाल जवाब किए। लेकिन पत्ते पर कुलाट खाना कोई केदार शुक्ला से सीखे। रवीश पाल ने जब विधायक साहब से प्रवेश शुक्ला के साथ उनकी तस्वीर और पोस्टरों का हवाला दिया तो उन्होंने कहा मैं प्रवेश शुक्ला को जानता तो हूं लेकिन वो मेरा प्रतिनिधि नहीं है। बल्कि सोशल मीडिया और पोस्टर में किसी ने उसकी तस्वीर डाल दिया होगा, इस तरफ कभी गौर नहीं किया।
कुतर्क का सहारा
विधायक साहब का तर्क बहुत शानदार है, उन्होंने कहा
सीधी का विधायक होने के नाते हमें जनता के बीच जाना पड़ता है, इलाके के लोग उन्हें जानते हैं और मिलने जुलने की वजह से वो भी कई लोगों को पहचानते हैं और प्रवेश शुक्ला उनमें से ही एक है।
लेकिन प्रवेश शुक्ला के पिता रमाकांत शुक्ला ने पूरे दावे से कहा कि
मेरा बेटा प्रवेश शुक्ला, BJPका नेता है और चार पांच साल से विधायक का प्रतिनिधि है, और अब राजनीतिक षडयंत्र का शिकार हो रहा है
रमाकांत शुक्ला ने तो यहां तक कहा कि
ये लोग मिलकर कहीं उसकी हत्या न कर दी हो। रमाकांत शुक्ला इस बात पर भी हैरानी जता रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि विधायक केदार शुक्ला आखिर उनके बेटे को अपना प्रतिनिधि होने की बात से इनकार क्यों कर रहे हैं।
ADVERTISEMENT