कौन हैं आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे, बड़े बड़े 'अपराधियों' को अदालत से राहत दिलवाई है वकील सतीश मानशिंदे ने

Who is Aryan Khan's lawyer Satish Manshinde, Lawyer Satish Manshinde has got relief from the court to big 'criminals'

CrimeTak

04 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:06 PM)

follow google news

मुनीष पांडे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

शाहरुख खान ने अपने अपने बेटे आर्यन खान की ड्रग्स मामले में गिरफ्तारी के बाद उनके केस की पैरवी करने के लिए मशहूर वकील सतीश मानशिंदे को चुना है। सतीश मानशिंदे हाई-प्रोफाइल वकील हैं, जो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान पर लगाए गए आरोपों के खिलाफ अदालत में उनका बचाव करेंगे। 56 साल के वरिष्ठ वकील सतीश मानशिंदे हाई प्रोफाइल मामलों के लिए जाने जाते हैं। वो अब तक कई टॉप बॉलीवुड स्टार्स और उनकी फैमिली मेंबर्स के केस लड़ चुके हैं।

संजय दत्त को दिलवाई थी बेल

वह 1993 में हुए धमाकों के मामले में बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त का प्रतिनिधित्व करने वाली कानूनी टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। मानशिंदे संजय दत्त को जमानत दिलवाने में कामयाब हुए थे, जबकि वो उस समय बहुत गंभीर आरोपों में फंसे हुए थे। हालांकि, इस केस के तुरंत बाद सतीश मानशिंदे सभी हाई-प्रोफाइल मामलों के लिए देश के टॉप क्रिमिनल लॉयर्स में से एक बन गए।

लड़ चुके हैं सलमान खान का भी केस

साल 2002 के शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामले में सुपरस्टार सलमान खान को जमानत मिलने के बाद मानशिंदे को हाई-प्रोफाइल वकील के तौर पर काफी पॉपुलैरिटी मिली। बाद में सलमान खान को अदालत ने बरी कर दिया था।

रिया चक्रवर्ती के वकील भी रहे हैं सतीश मानशिंदे

एक दूसरे ड्रग्स मामले में सतीश मानशिंदे एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक का केस भी लड़ रहे हैं, जिन्हें एनसीबी ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद गिरफ्तार किया था। हालांकि, रिया और शोविक को बाद में अदालत ने जमानत दे दी थी। सतीश मानशिंदे क्रिमिनल केसेस को हैंडल करने के लिए जाने जाते हैं, उनको ऐसे केसेस हैंडल करने का काफी ज्यादा अनुभव है। इसके अलावा वो पालघर लिंचिंग मामले में स्पेशल पब्लिक प्रोसेक्यूटर भी हैं।

मशहूर वकील राम जेठमलानी के साथ काम कर चुके है मानशिंदे

मानशिंदे ने साल 1983 में प्रसिद्ध अधिवक्ता दिवंगत राम जेठमलानी के नेतृत्व में एक वकील के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने लगभग 10 वर्षों तक उनके साथ काम किया. आज मानशिंदे देश के सबसे बड़े वकीलों में शुमार किए जाते हैं। राम जेठमलानी का निधन हो चुका है।

    follow google newsfollow whatsapp