देश के सबसे बड़े जेल यानी की तिहाड़ जेल से एक खूनी वारदात का मामला सामने आया है. इस खूनी वारदात को अंजाम जेल नंबर 3 मैं दिया गया है.
तिहाड़ जेल के कैदियों को किसने किया घायल?
Delhi के तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में कैदियों के बीच हुई हिंसक झड़प, घायल कैदियों को दीनदयाल अस्पताल लें जाया गया, खूनी वारदात को जेल नंबर 3 में हुई, Read all the crime news in Hindi on CrimeTak.
ADVERTISEMENT
13 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
जिसे बेहद ही खतरनाक माना जाता है. दरअसल शनिवार यानी कि 11 सितंबर को 3 कैदियों के बीच हिंसक झड़प हुई घायल कैदियों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ADVERTISEMENT
इस मामले में दिल्ली का हरी नगर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 307 के तहत हत्या की कोशिश और कई धाराओं में एफ आई आर दर्ज की गई है. जेल प्रशासन ने बताया कि एक कैदी जिसका नाम सुमित दत्त है. ये जेल नंबर तीन के वार्ड नंबर 2 में कैद है, इसी पर दो साथी कैदियों ने हमला कर दिया.
क़ैदियों ने जेल में है स्टील की चीज़ से चाकू बनाया था, जिससे मार-मार कर सुमित को घायल कर दिया. गैंगवार में घायल होने के बाद उसे डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. घायल कैदी के मुताबिक जेल में उसके साथ बंद कालू और बिलौटा ने शाम को नुकीले हथियार से उसके ऊपर हमला कर दिया. उसे कई जगहों पर चोट लगी है. वही कालू को भी जाम पर चोट आई है.
उसे सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले के सामने आने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है. आपको बता दें कि इससे पहले भी तिहाड़ जेल काफी सुर्खियों में था यहां पर अंकित गुर्जर नाम का एक कैदी बीते 4 अगस्त को तिहाड़ जेल में अपनी बैरक में मृत मिला था.
इस मामले में डिप्टी जेलर समेत चार लोगों को सस्पेंड भी किया गया था जेल में बंद एक कैदी ने खुद को चश्मदीद बताते हुए आरोप लगाया था कि जेल अधिकारियों ने ही अंकित की जान ली थी.
अंकित के परिवार ने भी जेल कर्मियों पर उसकी पीट-पीटकर हत्या करने का आरोप लगाया था. हत्या का आरोप मोबाइल मिलने पर तिहाड़ कर्मियों पर लगाया गया था. मृतक अंकित गुर्जर गांव ख्याला बागपत यूपी का रहने वाला था. स्पेशल सेल ने 5 अगस्त 2020 में झज्जर से उसे गिरफ्तार किया था अंकित पर हत्या के 8 मामले दर्ज थे.
ADVERTISEMENT