वाइट हाउस में सफेद पाउडर, जो बाइडन के दफ्तर में कोकीन मिला, मच गया हड़कंप, राष्ट्रपति के बेटे पर शक!

white house shut as cocaine found: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के सरकारी आवास यानी वाइट हाउस में कोकीन पाउडर के मिलने के बाद हड़कंप मचा है।

वाइट हाउस में कोकीन (Cocaine) मिलने के बाद मचा हड़कंप

वाइट हाउस में कोकीन (Cocaine) मिलने के बाद मचा हड़कंप

06 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 6 2023 8:15 AM)

follow google news

cocaine in White House: दुनिया के सबसे ताकतवर देश के सबसे ताकतवर नेता के घर से दुनिया का सबसे तगड़ा और सबसे महंगे नशे का पाउडर मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। जी हां व्हाइट हाउस (White House) में कोकीन (Cocaine) पाउडर बरामद हुआ है, और इस पाउडर के मिलने के बाद हर किसी को शक की निगाहों से देखा जा रहा है...और इस बात की हवा तेज हो गई है कि वाइट हाउस में कोई न कोई नशेड़ी तो है, जो कोकीन सूंघता है। वाइट हाउस के अधिकारियों ने कोकीन पाउडर बरामद होने के बाद आनन फानन नें जांच शुरू कर दी है। साथ ही वाइट हाउस के उस इलाके को पूरी तरह से खाली करवाया गया है। 

वाइट हाउस के वेस्ट विंग का वो हिस्सा जहां कोकीन (Cocaine) मिली थी

बाइडन घर पर नहीं थे

जिस वक़्त वाइट हाउस में कोकीन (Cocaine)  पाउडर बरामद किया गया इत्तेफाक से उस समय राष्ट्रपति जो बाइडन वाइट हाउस में नहीं थे बल्कि वो कैंप डेविड में थे। जो बाइडन शुक्रवार को कैंप डेविड के लिए रवाना हुए थे जबकि मंगलवार को वापस वाइट हाउस वापस लौट आए। 

रविवार की रात मिला कोकेन

वाइट हाउस के अधिकारियों के मुताबिक रविवार की रात करीब 9 बजे जब वाइट हाउस की सफाई का काम चल रहा था तभी वेस्ट विंग में खुफिया सेवा के एजेंट को ये सफेद पाउडर नजर आया। शुरुआती जांच में पाया गया कि वो सफेद पाउडर कुछ और नहीं बल्कि कोकीन (Cocaine)  है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये वहां आया कैसे। मजे की बात ये हैकि ये सफेद पाउडर वेस्ट विंग के किसी दफ्तर से नहीं मिला बल्कि बाहर फर्श पर पड़ा हुआ था। वाइट हाउस का वेस्ट विंग वो इलाका है जहां राष्ट्रपति की कार्यकारी हवेली से जुड़ा हुआ हिस्सा है और उसी हवेली में जो बाइडन रहते हैं। 

फायर डिपार्टमेंट ने पता लगाया

हैरानी यही है कि दुनिया के सबसे सुरक्षित कहे जाने वाली जगहों में से एक वाइट हाउस में सफेद पाउडर मिलने के बाद सबसे पहले फायर डिपार्टमेंट को बुलाया गया था, और उनसे जांच करने को कहा गया था कि कहीं ये पाउडर कोई खतरनाक कैमिकल तो नहीं है। लेकिन जल्दी ही ये बात साफ हो गई कि फर्श पर बिखरा वो सफेद पाउडर कोकीन (Cocaine)  ही है। अब इस बात की जांच तेज हो गई है कि आखिर ये कोकीन (Cocaine) वाइट हाउस में कैसे आई, इसे कौन लाया और क्या कोई ऐसा है जो कोकीन (Cocaine)  का नशा करता है। 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बाइडन के बेटे हंटर पर हो रहा है शक

बाइडन के बेटे हंटर पर शक

वाशिंगटन पोस्ट में छपी खबरों के मुताबिक वाइट हाउस के अधिकारियों का शक जो बाइडन के बेटे हंटर बाइडन पर है। 

क्योंकि वो पहले भी कोकीन (Cocaine) का नशा करने की बात कबूल भी कर चुके हैं और इत्तेफाक से जब जो बाइडन कैंप डेविड के लिए शुक्रवार को रवाना होने वाले थे उनके साथ जाने वालों में हंटर बाइडन भी शामिल हैं। मंगलवार को हंटर भी अपने पिता के साथ वाइट हाउस लौट आए हैं।

    follow google newsfollow whatsapp