Crime Viral News : लवली कंडारा एनकाउंटर के बाद लगातार पांच दिनों से सुर्खियों में बना हुआ जोधपुर का रातानाडा थाना एक बार और मुद्दे के लिए चर्चाओं में बना हुआ है.
पार्टी ही तो की है...बच्चे थोड़ी पी लेते हैं, जब भतीजे के बचाव में पुलिस से भिड़े विधायक, वीडियो वायरल
शराब पीने पर युवक का चालान कटने से नाराज़ हुईं कांग्रेस विधायक, थाने में धरने पर बैठीं, विधायक मीना कंवर ने कहा कि बच्चे हैं थोड़ी बहुत पी ली तो क्या हुआ है. पार्टी ही तो की थी, Read more on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
19 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)
घटना रविवार देर रात 18 अक्टूबर की है जब जोधपुर के पास शेरगढ़ से कांग्रेस विधायक मीना कंवर के भतीजे को पुलिस ने पकड़ लिया. भतीजे पर आरोप है कि भतीजे ने शराब के नशे में गाड़ी चलाई जिस पर पुलिस ने उसे पकड़ लिया और चालान बना दिया.
ADVERTISEMENT
वारदात के बाद पहले तो मीना कंवर और उनके पति उम्मेद सिंह फ़ोन पर पुलिस को रूवाब झाड़ते हुए उलझ जाते हैं. मगर जब पुलिस कर्मी उनकी एक नहीं सुनता है तो वो कांग्रेस कमेटी के सदस्य उम्मेद सिंह और उनकी विधायक पत्नी रातानाडा थाना पहुंचते हैं. और तेवर दिखाते हुए वहाँ मौजूद कांस्टेबल से भिड़ जाते हैं.
हद तो तब हो गई जब भतीजे के बचाव में विधायक मीना कंवर ने कहा कि बच्चे हैं थोड़ी बहुत पी ली क्या फ़र्क़ पड़ता है. पार्टी ही तो की थी.
इसी दौरान थाने पर मौजूद पुलिस का कोई व्यक्ति वीडियो बना लेता है जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. विवाद के बीच बात इतनी बढ़ जाती है कि उम्मेद सिंह को ग़ुस्सा आ जाता है और वह अपनी पत्नी मीना कंवर को कहते हैं कि ज़मीन पर बैठ जाओं दोनों की पुलिसकर्मी से ज़ोरदार बहस भी होती है.
ADVERTISEMENT