चीन: सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाना पड़ा महंगा, गायब हुई टेनिस खिलाड़ी

चीन: सरकारी अधिकारी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाना पड़ा महंगा, गायब हुई टेनिस खिलाड़ी

CrimeTak

20 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:09 PM)

follow google news

चीन में लोगों के गायब होने का सिलसिला जारी है. ताजा मामला टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई (Peng Shuai) का है, जिनकी कुछ समय से कोई खबर नहीं है. उन्होंने कम्युनिस्ट पार्टी के एक पूर्व शीर्ष पदाधिकारी के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. चीन में ऐसे अनेक मामले सामने आए हैं, जिनमें राजनीतिक असंतुष्टों, मनोरंजन जगत के लोगों, कारोबारियों और अधिकारियों की बात नहीं मानने वाले लोग अचानक से गायब हो गए. पेंग शुआई को लेकर सोशल मीडिया पर एक मुहिम छिड़ गई है. लोग चीन से पूछ रहे हैं कि आखिर उसने पेंग के साथ क्या किया है.

पेंग शुआई के साथ क्या हुआ?

टेनिस जगत और वैश्विक मीडिया में आक्रोश के बाद चीनी अधिकारियों ने करीब दो सप्ताह पहले ग्रेंड स्लैम डबल्स की चैंपियन पेंग के ऑनलाइन आरोपों पर सीधे तौर पर कोई ध्यान नहीं दिया (Peng Shuai Disappearance). पेंग ने कहा था कि पार्टी की सबसे शक्तिशाली पोलितब्यूरो स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष और सदस्य झांग गाओली ने उनका यौन उत्पीड़न किया है. 2013 में विंबलडन में महिला डबल्स में और 2014 में फ्रेंच ओपन में जीतने वाली दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी पेंग (35) तीन बार ओलंपिक में भी भाग ले चुकी हैं.

बीजिंग में चार फरवरी से विंटर गेम की शुरुआत होनी है और इस लिहाज से पेंग का लापता होना और चर्चा में है. पेंग ने दो नवंबर को एक लंबे-चौड़े सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था कि झांग ने तीन साल पहले जबरन उनके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की जबकि वह बार-बार मना करती रहीं (Peng Shuai Missing). यह पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर उनके वेरिफाइड अकाउंट से जल्द ही हटा दी गई. हालांकि इस सनसनीखेज खुलासे के स्क्रीनशॉट चीन में इंटरनेट पर फैल गए.

चीन में लोगों के गायब होने के पीछे क्या है वजह?

चीन कहने को तो ‘कानून से चलने वाला’ देश है, लेकिन अंतत: देश पर पकड़ कम्युनिस्ट पार्टी की है और प्रवर्तन के कई अंधेरे क्षेत्र हैं. प्रेस और सोशल मीडिया पर नियंत्रण होने से लोगों के गायब होने की खबरें बंद दरवाजों में रखना अधिकारियों के लिए संभव हो पाता है. पेंग से पहले भी कई जानेमाने लोग अचानक ही लापता हो गए जिनमें कारोबारी क्षेत्र के अग्रणी जैक मा (Jack Ma China Disappearance) और लोकप्रिय अभिनेत्री फान बिंगबिंग शामिल हैं.

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह (Alibaba Group) के संस्थापक जैक मा ने अक्टूबर 2020 में एक भाषण में नियामकों को बहुत अधिक रूढ़िवादी बताया था और उसके बाद से वह सार्वजनिक रूप से नजर नहीं आए. दो महीने बाद जनवरी 2020 में वह अलीबाबा की ओर से जारी वीडियो में नजर आए लेकिन अपने लापता होने के बारे में उन्होंने इसमें कुछ नहीं बताया.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp