NCB ने शाहरुख खान के ड्राइवर से क्या पूछा?

What NCB ask the driver of Shahrukh Khan?

CrimeTak

10 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

आर्यन खान ड्रग्स केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस केस में अब पूछताछ के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान के ड्राइवर को एनसीबी ने समन किया. जिसके बाद ड्राइवर से एनसीबी ऑफिस में पूछताछ की गई. ड्राइवर का नाम राजेश मिश्रा है. NCB ने लंबी पूछताछ के बाद शाहरुख खान के ड्राइवर को छोड़ दिया है.

NCB सूत्रों के मुताबिक शाहरुख खान के ड्राइवर से पूछताछ जांच का एक हिस्सा है. जांच में सामने आया कि आर्यन खान अरबाज मर्चेंट प्रतीक गाबा के साथ एक और शख्स आर्यन के बंगले मन्नत से एक साथ मर्सिडीज गाड़ी में निकले थे. ये सभी एक साथ क्रूज पार्टी के लिए निकले थे. यह एक प्लान के तहत गए थे. एक साजिश थी और इसी जानकारी के बाद NCB ने NDPS के सेक्शन 29 को f.i.r. में ऐड किया था. एनसीबी इसी बात को और पुख्ता करने के लिए ड्राइवर का बयान दर्ज कर रही है.

बता दें कि इससे पहले शनिवार यानी की 9 अक्टूबर को अरबाज मर्चेंट के सप्लायर को एनसीबी ने गिरफ्तार किया था. इस मामले में यह 19 वीं गिरफ्तारी है. इस ड्रग पेडलर का नाम शिवराज है. khar-west के मुरुगुन चॉल में रहने वाले शिवराज रामदास के बारे में एनसीबी ने दावा किया है कि यही शख्स अरबाज को पहले चरस देता था. इसके बाद अरबाज इसे आर्यन को देते थे. रामदास को NCB ने क्रूज़ ड्रग्स मामले में पकड़े गए अपराधियों के बयान के आधार पर गिरफ्तार किया है. उनसे NCB ने 8 से 10 घंटे पूछताछ की.

आपको बता दें कि आर्यन खान फिलहाल आर्थर रोड जेल में है. आर्यन खान को 8 अक्टूबर को जेल में शिफ्ट किया गया था. इसी दिन उनकी मां गौरी खान का जन्मदिन था. परिवार को उम्मीद थी कि आर्यन खान को कोर्ट से बेल मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ मां के जन्मदिन पर आर्यन की रात जेल में कटी. आर्यन समेत बाकी आरोपियों की भी बेल अर्जी खारिज कर दी गई.

आपको बता दें कि आर्यन खान को 2 अक्टूबर को एनसीबी ने मुंबई से गोवा जा रहे क्रूज शिप पर उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट के साथ पकड़ा था. बताया गया है कि एनसीपी को आर्यन के पास कोई ड्रग्स नहीं मिली थी. आर्यन ने पूछताछ में शौकिया तौर पर ड्रग्स लेने की बात कबूली थी. वहीं उनके दोस्त अरबाज मर्चेंट ने अपने जूते में चरस छुपा रखी थी.

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp