रूस और यूक्रेन ने जंग में क्या पाया, क्या खोया? पूरा लेखा-जोखा

what happened so far in ukraine russia war रूस और यूक्रेन ने जंग में क्या पाया, क्या खोया? पूरा लेखा-जोखा

CrimeTak

28 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:14 PM)

follow google news

ऐसा लगता है कि अब इस जंग का अंत होने वाला है, बातचीत लगातार जारी है। जंग तो खत्म हो जाएगी लेकिन उसके ज़ख्म सदियों तक सालते रहेंगे। इसका अंदाज़ा ऐसे लगाइये कि रविवार की सुबह यूक्रेन ने कहा कि रूसी हमले में अबतक उसके 200 लोग मर चुके हैं, जिनमे 33 बच्चे हैं। वहीं करीब 1200 लोग घायल हुए हैं जिनमे से कई को इलाज मिला है तो कई ऐसे ही भटक रहे हैं। ये आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं, इसलिए फाइनल आंकड़े बदल सकते हैं।

हालांकि दोनों मुल्क एक दूसरे को ज़्यादा से ज़्यादा नुकसान पहुंचाने का दावा कर रहे हैं। रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन के

चर्नोबिल

खार्कीव

लुहांस्क

क्रीमिया

डोनेस्टक

में कब्ज़ा कर लिया है और कुछ ही घंटों में यूक्रेन की केपिटल कीव में अपना कब्ज़ा जमा लेगा, कीव में रूसी सेना ने तबाही मचा दी है, रूसी सिपाही आम लोगों को मार रहे हैं जिनमे अबतक 33 बच्चों की भी जान गई है।

इसके अलावा रूस ने दावा किया है की उसने अबतक 800 यूक्रेनी सैन्य अड्डों को नक़्शे से गयाब कर दिया है, जिसमे

सैन्य हवाई क्षेत्र

पोस्ट कमांड

एंटीएयरक्राफ्ट मिसाइल सिस्टम

और राडार स्टेशन

शामिल हैं। रूस ने कीव के पेट्रोलियम बेस को ही उड़ा दिया है ये यूक्रेन के लिए सबसे बड़ा नुकसान है। रूसी सेना के हमले से यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लान को नुकसान हुआ है, रेडिएशन फैलने का खतरा 20 गुना बढ़ गया है, यूक्रेन में अब बच्चे भूंखों मरने के लिए छोड़ दिए गए हैं, खाने-पीने की कमी हो गई है।

वहीं यूक्रेन का दावा है कि उसने अबतक

3500 रशियन सैनिक

102 टैंक

14 एयरक्राफ्ट

को मार गिराया है। इसके अलावा

हथियार बंद 536 गाड़ियों

15 अलटरी सिस्टम

8 हेलीकाप्टर

को भी ख़त्म कर दिया है, यूक्रेन की सेना ने रूस की तरफ से लड़ रहे चेचेन स्पेशल फोर्स के टॉप जनरल को मार डाला है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को रूसी प्रेसिडेंट ने बातचीत की पेशकश की है, उनका कहना है कि बेलारूस में इस मामले में एक बैठक हो रही है। हालांकि जेलेंस्की चाहते थे कि ये मीटिंग रसॉ, ब्रातिस्लावा, बुडापेस्ट, इस्तांबुल या बाकू में हो।

    follow google newsfollow whatsapp