Aryan Khan: एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान 28 दिनों बाद अपने घर मन्नत(Mannat) पहुंचे हैं. काफी लंबी कानूनी प्रक्रिया के बाद आर्यन खान 27 दिन के बाद अपने घर लौटे हैं. वो 2 अक्टूबर से क्रूज ड्रग्स केस(Drug Case) में जेल में बंद थे. जानते हैं 2 अक्टूबर (आर्यन की गिरफ्तारी) से 30 अक्टूबर (आर्यन की जेल से रिहाई तक इस केस में क्या क्या हुआ.
वो 28 दिन.. आर्यन खान के अरेस्ट से लेकर रिहाई तक क्या-क्या हुआ? पढ़ें पूरी TIMELINE
Aryan Khan, son of actor Shahrukh Khan, has reached his home Mannat after 28 days. After a long legal process, Aryan Khan has returned to his home after 27 days.
ADVERTISEMENT
30 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:08 PM)
2 अक्टूबर
एनससीबी(NCB) ने मुंबई से गोवा जा रहे Cordelia क्रूज शिप पर रेड मारी. एनसीबी को जानकारी मिली थी कि शिप पर रेव पार्टी होने वाली है. पार्टी शुरु होने से पहले ही एनसीबी ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट समेत 8 लोगों को पकड़ा गया. 2 अक्टूबर की पूरी रात आर्यन खान समेत सभी आरोपियों को हिरासत में रखा गया.
ADVERTISEMENT
3 अक्टूबर
आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेचा के खिलाफ के दर्ज, NCB इन तीनों को अरेस्ट किया और मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने पेश किया. कोर्ट ने एनसीबी को तीनों की 1 दिन की कस्टडी दी.
4 अक्टूबर
आर्यन समेत बाकी आरोपियों को मजिस्ट्रेट कोर्ट के सामने दोबारा पेश किया गया. एनसीबी ने आर्यन के फोन से मिली ड्रग्स चैट, इंटरनेशनल ड्रद ट्रैफिफिंग के सबूत मिलने का दावा किया. कोर्ट ने सभी को 7 अक्टूबर तक एनसीबी की कस्टडी में भेजा.
7 अक्टूबर
कोर्ट ने आर्यन और बाकियों की एनसीबी को और कस्टडी देने से इंकार किया. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया गया. इसी दिन आर्यन खान को आर्थर रोड जेल में भेजा गया. दूसरी तरफ, आर्यन खान के वकील सतीश मानशिंदे ने उनकी जमानत की अर्जी दी.
8 अक्टूबर
मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी को खारिज किया. उनके वकीलों ने सेशंस कोर्ट में जमानत की अर्जी दी.
9 अक्टूबर
आर्यन खान की जमानत पर सेंशस कोर्ट में सुनवाई हुई. आर्यन के वकील ने दलील दी कि एनसीबी को आर्यन के पास से कोई बरामदगी नहीं की. जिसे एनसीबी ने भी माना है.
11 अक्टूबर
आर्यन खान के वकील ने जमानत याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की. कोर्ट ने एनसीबी को 13 अक्टूबर को अपना जवाब दाखिल करने को कहा.
13 अक्टूबर
मुंबई सेशंस कोर्ट में आर्यन खान की जमानत अर्जी पर 14 अक्टूबर तक फैसला स्थगित रखा गया.
14 अक्टूबर
मुंबई सेशंस कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट, मुनमुन धमेता की जमानत पर अपना फैसला 20 अक्टूबर तक के लिए सुरक्षित रखा.
20 अक्टूबर
मुंबई की स्पेशल NDPS कोर्ट ने आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की जमानत अर्जी खारिज की. तीनों आरोपियों के वकीलों ने जमानत के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट में अर्जी दी.
21 अक्टूबर
पहली बार शाहरुख खान जेल में अपने बेटे आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंचे. दोनों के बीच करीबन 18 मिनट बात हुईं, मुलाकात इमोशनल रही. दोनों ने इंटरकॉम प बातचीत की. दोनों के बीच ग्लास की दीवार और ग्रिल थी.
25 अक्टूबर
शाहरुख खान के बाद उनकी पत्नी गौरी खान बेटे से आर्थर रोड जेल में मिलने गईं.
26-28 अक्टूबर
बॉम्बे हाईकोर्ट में आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत पर लगातार तीन दिन सुनवाई हुई. आर्यन खान का केस मुकुल रोहतगी ने लड़ा.
28 अक्टूबर
आर्यन खान, मुनमुन धमेचा और अरबाज मर्चेंट की जमानत दी. लेकिन कोर्ट के आदेश की कॉपी नहीं मिली है, इसलिए जेल से बाहर आने में एक से दो दिन का समय लग सकता है.
30 अक्टूबर
28 दिनों की जद्दोजहद के बाद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स केस में आर्थर रोड से जेल से रिहाई मिली है. 28 दिनों बाद आर्यन खान अपने घर मन्नत लौटे हैं. शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि आर्यन को जेल से घर लेकर गए.
ADVERTISEMENT