Bank Robbery Attempt: आजकल यू ट्यूब का जमाना है, ये यू ट्यूब खाना बनाने से लेकर लोगों को डकैती डालना भी सिखा देता है। ऐसा ही एक सनसनीखेज वाकया सामने आया पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से। जहां पुलिस ने एक ऐसे शख्स को दबोचा है जो है तो आठवीं पास लेकिन उसने यूट्यूब को देखकर सीधे बैंक को ही लूटने का प्लान बना लिया था। मगर भागने की कोशिश में पकड़ा गया।
यूट्यूब से सीखकर पहुँचा बैंक लूटने, इलेक्ट्रॉनिक लॉकर भी तोड़ा मगर अलार्म बज गया
Bank Robbery Attempt: बंगाल में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को दबोचा है जो यूट्यूब वीडियो से सीखने के बाद सीधे बैंक में डकैती डालने जा पहुँचा, मगर उसकी किस्मत खराब थी और बैंक का अलार्म बज गया।
ADVERTISEMENT
पुरुलिया में बैंक डकैती के बाद छानबीन करती पुलिस
05 Sep 2023 (अपडेटेड: Sep 5 2023 4:35 PM)
ADVERTISEMENT
शातिर ने यूट्यूब से सीखा लॉक तोड़ने का तरीका
इस मामले में पुलिस के सामने सबसे हैरान करने वाला पहलू ये था कि उस शातिर ने यूट्यूब की मदद से बैंक के सिक्योरिटी लॉक तक को खोलने का तरीका सीख लिया था जिसे सीखने में बड़े बड़े इंजीनियर तक फेल हो जाते हैं। लेकिन उसने बैंक का सिक्योरिटी का पूरा सिस्टम ही तोड़ डाला था। मगर बदकिस्मती से बैंक के अलार्म को बंद करना या उसे बंद करने का तरीका उसे नहीं पता था लिहाजा लूट के दौरान बैंक का अलार्म बज गया और पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया।
फिल्मी स्टाइल में बैंक डकैती
बिल्कुल फिल्मी स्टाइल में 8वीं पास उस लड़के ने पुलिस को हैरान करने वाली वारदात अंजाम दे डाली। पुलिस ने जब उस लड़के को पकड़ा तो उसके पास से बेहद आधुनिक तरीके का जैमर और कई इलेक्ट्रॉनिक औजार भी मिले जिन्हें देखकर पुलिस भी दंग रह गई। बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को रात करीब 8.50 बजे पुरुलिया बांकुरा 60 ए नेशनल हाइवे पर हुडा में सरकारी बैंक में चोरी की कोशिश की गई। लेकिन जैसे ही बैंक का इमरजेंसी अलार्म बजा और बदमाश वहां से भागा तो पुलिस के साथ साथ आस पास के लोग भी बैंक के इर्द गिर्द जमा हो गए। पुलिस जब बैंक के भीतर गई तो वहां उसे एक बैग मिला जिसमें बेहद आधुनिक वॉल्ट कटर और कुछ तार मिले। इसके बाद पुलिस ने बैंक के सीसीटीवी को गौर से देखा तो उन्हें वो शातिर बदमाश दिखाई पड़ गया जिसने बैंक में सेंध मारी की थी। तब पुलिस ने उसी सीसीटीवी फुटेज के जरिए उस लड़के की तलाश की और थोड़ी ही देर में पुलिस को कामयाबी मिल गई और लड़का पकड़ा गया।
आठवीं पास शातिर की कारस्तानी
उस शातिर चोर की पहचान समीर अंसारी के तौर पर हुई। जो आठवीं पास है। लेकिन जब पुलिस ने उसके मुंह से चोरी की इस वारदात का पूरा खुलासा सुना तो चौंके बिना नहीं रह सकी। पुलिस की पूछताछ में उस लड़के ने बताया कि उसने यू ट्यूब वीडियो देखकर डकैती की वारदात को अंजाम देने का इरादा किया था। उसने बताया कि यूट्यूब के जरिए उसने बैंक के लॉकर का लॉकिंग सिस्टम तोड़ने का तरीका उसी यूट्यूब से सीखा भी था और उसने लॉकर तोड़ने में कामयाबी भी हासिल कर ली थी। इतना ही नहीं समीर ने पुलिस को बताया कि वो जब बैंक में दाखिल हुआ तो उसने बैंक के दोनों दरवाजों पर ताला भी लगा दिया था ताकि बाहर से देखने पर सब कुछ सामान्य नज़र आए।
क्या अकेले ही चोरी करने निकला
पुरुलिया जिले के एसपी अभिजीत बैनर्जी ने मीडिया को बताया कि डकैती की पूरी घटना के बारे में लड़के ने पुलिस के सामने बता दी। पुलिस अधिकारी के मुताबिक समीर के पास से पुलिस ने एक ड्रिल मशीन, एक जैमर और कुछ दूसरे उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस ने ये भी बताया कि उसके घर से पुलिस को बैंक के उपकरणों से मैच करते हुएकुछ सामान मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने इस चोरी की कोशिश में सिर्फ एक लड़के समीर को ही पकड़ा है लेकिन पुलिस उससे ये जानने की कोशिश कर रही है कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए क्या उसके साथ कोई और भी शामिल था।
ADVERTISEMENT