बंगाल पंचायत में चुनाव में हिंसा जारी, 4 लोगों की हुई हत्या, कौन होगा जिम्मेदार ?

West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में मतदान जारी है, 24 घंटों में चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई है.

Social Media

Social Media

08 Jul 2023 (अपडेटेड: Jul 8 2023 9:55 AM)

follow google news

West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल में 22 जिलों की 73,887 ग्राम पंचायत (panchayat elections) सीटों में से 64,874 पर मतदान जारी है. सेंट्रल फोर्सेस की तैनाती के बाद भी अलग-अलग इलाकों से आगाजनी हिंसा और बैलेट पेपर जलाने की खबरें आ रही हैं. पिछले 24 घंटों में चुनावी हिंसा में चार लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा झड़प और हिंसा की खबरें मुर्शिदाबाद जिले से हैं, यहां के बेलडांगा और तूफानगंज में एक व्यक्ति की हत्या (murder) कर दी गई. यहां बम विस्फोट (bomb) में एक व्यक्ति मारा गया. TMC ने दावा किया के ये तीनों कार्यकर्ता उनकी पार्टी के थे.

Bengal Elections | Social Media

Bengal Elections: खारग्राम गांव में कांग्रेस (congress) कार्यकर्ता की चाकू मार कर हत्या करने की बात सामने आई है. सुबह वोटिंग (bengal voting) शुरू होते ही कूच बिहार के सिताई में बारावीटा प्राइमरी स्कूल में बने पोलिंग बूथ में तोड़फोड़ की गई और बैलेट पेपर में आग लगा दी गई. 9 जून के बाद से अब तक हिंसक घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो चुकी है.

    follow google newsfollow whatsapp