Big robbery: पश्चिम बंगाल के आसनसोल में एक विदेशी शराब की दुकान को सनसनीकेज तरीके से लूट लिया गया। दुकान शनिवार की रात को लूटी गई और लूटने वाले थे तीन बंदूकधारी। बताया जा रहा है कि आसनसोल साउथ थाना इलाके के एसबी गरई रोड के पास गरई बिल्डिंग में मौजूद शराब की दुकान में घुसकर तीन बंदूकधारियों ने लाखों रुपये की शराब लूट ली। लूटपाट करने आए बंदूकधारियों ने शराब की दुकान में मौजूद कर्मचारियों की भी जमकर धुनाई की।
बंदूक दिखाकर शराब की दुकान में रॉबरी, मारपीट के बाद ले गए इतना कैश, मगर सीसीटीवी में हो गए कैद
West Bengal News: Big robbery : पश्चिम बंगाल के आसनसोल में बंदूकधारी बदमाशों ने शराब की दुकान लूट ली और दो दिन का सारा कैश बटोरकर अपने साथ ले गए।
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
15 May 2023 (अपडेटेड: May 15 2023 7:41 AM)
ADVERTISEMENT
CCTV में कैद हुई वारदात
लुटेरे इसी गुमान में थे कि उनकी इस करतूत के बारे में कोई नहीं बताएगा। मगर उनकी बदकिस्मती से उनकी सारी हरकत वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस के मुताबिक बंदूक के दम पर दुकान के कर्मचारियों को पहले पीटा और फिर वहां गल्ले में रखा करीब चार लाख रुपये भी लूट लिए। वारदात रात करीब 10 बजे के आस पास घटी। उस वक्त दुकान के कर्मचारी दिन भर की कमाई का हिसाब किताब लगा रहे थे। ऐन उसी वक्त तीन लोग जबरदस्ती शटर उठाकर दुकान में दाखिल हो गए। उनके हाथों में बंदूक थी। दुकान के कर्मचारी उन्हें देखकर डर गए। तब दुकान में घुस आए बदमाशों ने वहां मौजूद कर्मचारियों को पीटना शुरू कर दिया।
दो दिन की कमाई पर किया हाथ साफ
दुकान में उस वक़्त करीब 4 लाख रुपये की नकदी थी, बदमाश सारा कैश ले गए। दुकान के कर्मचारी के मुताबिक दुकान में उस वक़्त दो दिन की कमाई का गल्ला था जिस पर बदमाशों ने हाथ साफ किया। ये वारदात 13 मई की रात 10 बजे की है। और उस वक्त दुकान में दो ही कर्मचारी थे। बदमाशों को दुकान में कर्मचारियों की गिनती का पूरा पूरा अंदाजा था। पुलिस को अंदेशा है कि इस वारदात में किसी की मिली भगत भी हो सकती है। आसनसोल की जिस दुकान में लूटपाट की वारदात अंजाम दी गई वो वहां के मशहूर कारोबारी गनी परिवार की बताई जा रही है। पुलिस ने मामले की छानबीन के लिए वहां के सीसीटीवी को खंगालना शुरू कर दिया है ताकि बदमाशों की पहचान हो सके।
ADVERTISEMENT