West Bengal Firing outside Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर फायरिंग. वहां मौजूद बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर एक पुलिसवाले ने फायरिंग कर दी. उसकी बंदूक से चली गोलियों की वजह से एक महिला की मौत हो गई, वहीं कई लोग जख्मी है. बाद में उसने खुद को भी गोली मार ली.
पश्चिम बंगाल: कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर फायरिंग, दो लोगों की मौत
West Bengal Firing outside Bangladesh Deputy High Commission in Kolkata : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में बांग्लादेश उप उच्चायोग के बाहर फायरिंग
ADVERTISEMENT
10 Jun 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
ADVERTISEMENT
जिस महिला की मौत हुई वह बाइक पर सवार थी. फिलहाल मौके पर पुलिस बल पहुंच गया है और आगे जांच कर रहा है. जानकारी मिली है कि हमला करने वाला पुलिसवाला करीब एक घंटे से उसी जगह पर घूम रहा था.
ADVERTISEMENT