WEST BENGAL FACEBOOK LIVE SUICIDE STREAMING STORY : पश्चिम बंगाल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के तीन लोगों ने खुदकुशी कर ली। चौंकाने वाली बात ये है कि खुदकुशी करने से पहले तीनों ने फेसबुक से लाइव करना शुरू किया फिर उन्होंने खुदकुशी कर ली। ये सारी वीडियो लाइव रिकार्ड हुई।
बंगाल : परिवार ने की खुदकुशी, FACEBOOK पर की LIVE SUICIDE STREAMING
पश्चिम बंगाल में एक ही परिवार के तीन लोगों की फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम आकर की आत्महत्या, Read crime news in hindi, क्राइम न्यूज़, suicide news and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
11 Jan 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:12 PM)
ADVERTISEMENT
यह घटना दक्षिण 24 परगना जिले के बक्खाली इलाके में हुई है जहां एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने आठ जनवरी को एक जंगल में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी की और फेसबुक में लाइव किया।
बेटी पर था गबन का आरोप
मृतकों के नाम अशोक नस्कर, उनकी पत्नी रीता नस्कर और बेटा अभिषेक नस्कर है। अशोक और गीता की लड़की पूनम एक स्वनिर्भर गोष्ठी से जुड़ी हुई है और उस पर इस ग्रुप के 14 लाख रुपए हड़पने का आरोप है। 8 जनवरी की सुबह स्वनिर्भर ग्रुप की महिलाएं इकट्ठा होकर इनके घर पहुंची और पूनम व परिवार के अन्य सदस्यों को बेहद अपमानित किया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वनिर्भर गोष्ठी की महिलाओं ने सबसे पहले पूनम को घर से बाहर निकाला और उसे साथ लेकर चले गए और बाकी घर वालों को भी घर से बाहर निकाल कर घर पर ताला लगा दिया।
आरोप है कि इस दौरान पूनम और उसके पति को रस्सी से बांधकर पूरे गांव में घुमाया गया और उनके साथ मारपीट भी की गई। प्राथमिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि इसी अपमान के बाद अशोक, रीता और अभिषेक तीनों बक्खाली चले गए और एक जंगल में जाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि पूनम को पुलिस ने रेस्क्यू कर लिया है। घटना की जानकारी तब हुई जब तीनों की खुदकुशी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। डायमंड हार्बर थाना पुलिस ने इस मामले में स्वनिर्भर ग्रुप की 5 महिलाओं को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है।
ADVERTISEMENT