News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए. हावड़ा के बेलगछिया से परिवार के कई सदस्य बागान घूमने गये थे. वहां से नाव से रूपनारायण नदी पार कर पश्चिम मेदिनीपुर के दासपुर दूधकुमार घाट स्थित त्रिवेणी पार्क में पिकनिक मनाने के बाद शाम को लौटते समय उनकी नाव पलट गयी. इस हादसे में करीब 18 लोग नदी में डूब गये.
West Bengal: 19 लोगों का ग्रुप पिकनिक के लिए पहुंचा था ट्राइबेनी पार्क, लौटते समय पलटी नाव; 5 लोग हुए लापता
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में रूपनारायण नदी में एक नाव पलटने के बाद पांच लोग लापता हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
ADVERTISEMENT
Crime Tak
09 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 1:20 PM)
हावड़ा जिले के बेलगछिया, शिबपुर और बगनान से 19 लोगों का एक समूह पिकनिक के लिए पश्चिम मेदिनीपुर जिले के दासपुर के त्रिबेनी पार्क गया था। जब समूह बृहस्पतिवार की रात वापस लौट रहा था तो बीच नदी में उनकी नाव पलट गई।
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि लोगों की चीखें सुनने के बाद बाद अन्य नाव धटनास्थल पर पहुंचीं और जितने संभव हो सके उतने लोगों को बचाया. घटना में पांच लोग लापता हैं जिनके लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. हावड़ा की जिलाधिकारी दीपाप्रिया पी ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी मिलने के बाद दो आपदा प्रबंधन दलों और सिविल सुरक्षा कर्मियों को बचाव कार्य में लगाया गया. पुलिस अधीक्षक स्वाति भंगालिया ने कहा कि बचाव कार्य जारी है. अधिकारियों ने बताया कि घटना में बचाए गए लोगों में से कुछ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में भेजा गया है.
(PTI)
ADVERTISEMENT