बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की परेशानियों ने भी लगता है कि उनके दरबार में डेरा डाल लिया है। तभी तो एक परेशानी दूर होती नहीं, दूसरी सामने आकर खड़ी हो जाती है।
BABA BAGESHWAR BROTHER: बाबा बागेश्वर धाम के 'सरकार' के बुरे दिन, भाई के पिस्तौल वाले मामले में अब भीम आर्मी की 'एंट्री'
BABA BAGESHWAR DHAM: बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही। बाबा के भाई के पिस्तौल दिखाकर दलित परिवार को धमकाने वाले मामले में अब भीम आर्मी की एंट्री हो गई है। भीम आर्मी की तरफ से मध्य
ADVERTISEMENT
बाबा बागेश्वर धाम के भाई के पिस्तौल दिखाने वाले मामले में अब भीम आर्मी ने पुलिस को चेतावनी दी
22 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
जिस दिन से यानी 11 फरवरी से यानी जबसे धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग की गुंडागर्दी वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, बस तभी से बाबा के बुरे दिन शुरू हो गए। 24 घंटे पहले ही यानी 21 फरवरी को बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जैसे तैसे मीडिया में बयान देकर इस बिन बुलाई बला को अपने से दूर धकेलने की कोशिश की, लेकिन 24 घंटे के बाद ही दूसरी मुसीबत उनके सामने आ धमकी।
ADVERTISEMENT
क्योंकि भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने मध्य प्रदेश पुलिस को ही चेतावनी दे डाली है। चेतावनी ये दी गई है कि अगर 48 घंटे के भीतर यानी 24 तारीख तक अगर दलित उत्पीड़न के आरोपी और बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिगराम गर्ग को गिरफ्तार नहीं किया गया तो भीम आर्मी कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी। भीम आर्मी का कहना है कि समाज के सम्मान और स्वाभिमान के साथ किसी भी तरह का कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिगराम गर्ग के खिलाफ पुलिस ने एस सी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। और इसी मुकदमें को लेकर सौरभ की गिरफ्तारी की मांग जोर पकड़ने लगी है।
भीम आर्मी चीफ ने अपने ट्विटर एकाउंट पर लिखा है कि पुलिस फौरन अपराधी को गिरफ्तार करे। संविधान और क़ानून को किसी पाखंडी के दरवाजे पर ठिठकना नहीं चाहिए। पुलिस ने जो FIR लिखी है उसमें गुंडे की भाषा गौरतलब है। ऐसे में अगल उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो भीम आर्मी कोई न कोई बड़ा कदम उठाएगी।
धीरेन्द्र शास्त्री के भाई शालिगराम पर आरोप बड़े ही संगीन हैं। पुलिस के पास दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि सौरभ ने एक शादी समारोह में घुसकर दलित परिवार को तमंचा दिखाकर धमाकाया था। इल्ज़ाम ये भी है कि सौरभ ने वहां फायरिंग भी की और नशे की हालत में गाली गलौच की। लेकिन बात तब ज़्यादा खराब हो गई जब शालिगराम ने परिवार को जातिसूचक गालियां दीं और उन्हें जमकर धमकाया। हालांकि इस पूरे मामले में दो थ्योरी सामने आ रही हैं। पहली थ्योरी के मुताबिक शादी के Funtion में फिल्मी गाना बज रहा था, इसी गाने को लेकर बागेश्वर बाबा के भाई का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया, शालिगराम अपने कुछ गुर्गों के साथ पहुंचा और गाना बंद करने को..कहा जब लोग नहीं माने तो बाबा के भाई ने गुंडागर्दी की...
जबकि दूसरी थ्योरी में कहा जा रहा है कि पीड़ित परिवार ने बागेश्वर धाम के सामूहिक विवाद में शादी के लिए आवेदन दिया था..लेकिन बाद में अपना फैसला बदल लिया और धाम के बजाय अपने घर शादी का फैसला किया, जैसे ही बाबा के भाई को शादी का पता चला, शालिगराम आ धमका।
ये सारा वाकया रात करीब 12 बजे के आसपास हुआ। सोशल मीडिया में वायरल हुआ वीडियो इस मामले में गवाही देता दिखाई देता है। वीडियो में शालिग्राम गर्ग विवाह समारोह में नजर आ रहा है...वो लोगों से गाली-गलौज और मारपीट करता दिखाई दे रहा... इस दौरान सिगरेट मुंह में फंसाए और शराब के नशे में शालिग्राम ने महिलाओं से अभद्रता की और देसी कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी..
पुलिस ने इस सिलसिले में IPC की धारा 294, 323, 506 और 427 के अलावा एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। एससी एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद तुरंत गिरफ्तारी का प्रावधान है। लेकिन धीरेंद्र शास्त्री के भाई को अभी तक पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया है।
इसी बीच धीरेंद्र शास्त्री ने भी पहली बार मीडिया के सामने आकर अपने भाई के खिलाफ एफआईआर होने के बाद बयान दिया। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर ने कहा है कि वो झूठ के साथ नहीं है, जो जैसा करेगा वैसा भरेगा...उन्होंने कहा कि मामला हमारे संज्ञान में है और मैं गलत के साथ नहीं हूं...क़ानून निष्पक्षता और पारदर्शिता की गहराई से इसकी जांच करें।
ADVERTISEMENT