बीवी को निशान साध कर दाग़ी गोली माशूक़ा के सीने में लगी, मौक़े पर ही गई लड़की की जान

W BENGAL MURDER, MURDER LOVER, HUSBAND AIM TO WIFE KILL LOVER, बीवी पर निशाना लगाया, माशूका के सीने में मारी गोली, बीवी को मारने की कोशिश में निशाना चूका, READ MORE CRIME NEWS IN CRIME TAK

CrimeTak

08 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)

follow google news

कहीं पर निगाहें कहीं लगा निशाना

LATEST CRIME NEWS: पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में जुर्म की एक ऐसी वारदात हुई, जिसने भी सुना चौंक गया. हुआ यूं कि एक शख़्स ने अपनी बीवी को निशाना बना कर गोली चलाई, लेकिन तक़दीर का खेल देखिए कि गोली बीवी की जगह सीधे माशूक़ा के सीने में जा लगी और मौक़े पर माशूक़ा की जान चली गई.

वारदात के बाद क़ातिल आशिक़ तो फ़रार हो गया लेकिन पुलिस ने फिलहाल आरोपी की बीवी को ही हिरासत में ले लिया है.

आशिक़ी के दौरान आ धमकी बीवी, मचा बवाल

असल में बीरभूम के नलहाटी इलाक़े के तीन नंबर वार्ड के विद्युत पाड़ा मोहल्ले की रहनेवाली 19 साल की कॉलेज स्टूडेंट निकिता ख़ातून चोरी छिपे अपने शादीशुदा आशिक़ बीरू शेख़ से मिलने पहुंची थी.

छत पर पति और वो के बीच में आ गई पत्नी

CRIME STORY OF W. BENGAL: दोनों इत्मीनान से अपने अपने घर की छत पर बैठ कर गप्पे लड़ा रहे थे. तभी बीरू की पत्नी को निकिता के वहां पहुंचने की ख़बर मिल गई. बस फिर क्या था? आपे से बाहर होकर बीरू की बीवी ने छत पर ही धावा बोल दिया और अपने शौहर की माशूक़ा के साथ-साथ शौहर पर भी टूट पड़ी.

बीवी पर चला दी गोली, मगर बिगड़ गया निशाना

देखते ही देखते माहौल बिगड़ गया और एक ही झटके में बीरू ने गन निकाली और अपनी बीवी को निशाना बना कर गोली चला दी. लेकिन होनी को कुछ और ही मंज़ूर था, गोली बीवी को ना लग कर वहीं मौक़े पर मौजूद माशूक़ा के सीने में जा लगी और वो वहीं ढेर हो गई।

आनन-फानन में उसे उटा कर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. फिलहाल पुलिस ने इस सिलसिले में रिपोर्ट दर्ज कर क़ातिल आशिक़ की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आख़िर आरोपी को हथियार कहां से मिला?

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp