फिर चली प्रदर्शनकारियों पर गाड़ी, क्या अब ब्रिटेन में दोहराई गई लखीमपुर हिंसा

Lakhimpur Kheri घटना जैसे ब्रिटेन में प्रदर्शनकारियो पर गाड़ी चढ़ाने का मामला आया, इंसूलेट ब्रिटेन (INSULATE BRITIAN) नाम का पर्यावरण प्रिय समूह प्रदर्शन कर रहा था, देश विदेश की ख़बरे पढ़े Crime Tak पर

CrimeTak

19 Oct 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:07 PM)

follow google news

एक लोकतांत्रिक देश में हर नागरिक के पास विरोध का अधिकार होता है. यही कारण है कि दिल्ली की सीमाओं पर क़रीब एक साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध और प्रदर्शन का ऐसा ही नज़ारा यूरोपीय देश "दी ग्रेट ब्रिटेन" में देखने को मिल रहा है.

दरअसल ब्रिटेन की सड़कों और रास्तों को रोक कर 13 सितंबर 2021 से इंसूलेट ब्रिटेन (INSULATE BRITIAN) नाम का पर्यावरण प्रिय समूह प्रदर्शन कर रहा है. समूह कि मांग है कि BORIS JHONSON बोरीश जॉनसन सरकार देश में मौजूद सभी घरों को में बचाव कार्यों को शुरू करें और इसे लेकर संसद में क़ानून पारित हो.

और इसी प्रदर्शन के दौरान ब्रिटेन में एक अजीबोग़रीब वाक़या सामने आया. जब एक महिला ने प्रदर्शनकारियों पर अपनी रेंज रोवर गाड़ी चला दी. महिला का कहना था कि मुझे फ़र्क़ नहीं पड़ता तुम किस कारण से यहाँ पर हो, मेरे बेटे को इस सड़क से स्कूल जाना है जिसे तुम रोक कर बैठे हो

फुर्ती से लोथ-पोथ महिला कार में बैठती है और विरोध कर रहे दो प्रदर्शनकारियों पर गाड़ी चला देती है. वीडियो में सुना जा सकता है उसी दौरान एक युवक कह रहा है कि GO PUSH them यानी उन्हें मार डालो.

हालाँकि उसके बाद महिला अपनी गाड़ी से उतर जाती है और प्रदर्शनकारियों पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए ग़ुस्सा करती है.

    follow google newsfollow whatsapp