आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Viral Video: डुप्लीकेट सलमान खान पर क्यों हुआ मुकदमा दर्ज ?
Duplicate Salman Khan: लखनऊ के डालीगंज रेलवे ब्रिज पर ट्रैक पर रील बनवाना डुप्लीकेट सलमान खान यानि आजम अंसारी को महंगा पड़ गया। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है More viral crime news on Crime Tak
ADVERTISEMENT
24 Aug 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:25 PM)
Viral Video Duplicate Salman Khan: आज कल सोशल मीडिया पर रील बनाने का दौर है, लेकिन कई बार ऐसा करता हुए आप जेल की हवा भी खा सकते हैं। ताजा मामला है लखनऊ का, जहां डुप्लीकेट सलमान खान यानि आजम अली अंसारी पर एक बार फिर मुकदमा दर्ज हो गया है। दरअसल, आजम अंसारी ने डालीगंज रेलवे ब्रिज के ट्रैक पर बिना टीशर्ट के लेटकर रील बनवाई।
ADVERTISEMENT
आजम का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद लखनऊ सिटी आरपीएफ के अधिकारियों ने वीडियो का संज्ञान लिया। अब रेलवे एक्ट के तहत आजम अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। आजम अंसारी ने अभिनेता सलमान खान की फेमस फिल्म 'तेरे नाम' के गाने 'तेरे नाम हमने किया है' पर रील बनाया था।
पहले भी बनाई थी रील, हुआ था मुकदमा दर्ज
8 मई को ठाकुरगंज पुलिस ने आजम अंसारी के खिलाफ शांति भंग की कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया था। उस समय आजम ने घंटाघर पर भीड़ इकट्ठा करके रील बनाई थी। ठाकुरगंज थाने में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था, लेकिन बाद में उसे जमानत दे दी गई थी।
कौन है अंसारी ?
आजम अंसारी पुराना लखनऊ का रहने वाला है। सलमान खान का बड़ा फैन है। Youtube और इंस्टाग्राम पर भी उसके काफी फैन हैं। इंस्टाग्राम पर आजम अली अंसारी को 87.6 से भी ज्यादा यूजर्स फॉलो करते हैं। यहां उसके कई फोटो और वीडियो देखे जा सकते हैं, जिसमें उसने सलमान के गानों पर डांस किया है।
ADVERTISEMENT