Viral Video: चोर निकला पुलिस वाला, दुकान के बाहर सो रहे युवक का चुराया मोबाइल

kanpur Police Viral Video: कानपुर के महाराजपुर के छतमरा चौराहे का है. पेट्रोलिंग के दौरान लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस ने ही सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया. मोबाइल चोरी करने की पूरी घटना CCTV में

CrimeTak

09 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

kanpur Police Viral Video: चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस है तथा उन्हें बंद करने के लिए थाने-चौकी. यानी पुलिस से सभी लोगों को इंसाफ व सच्चाई की उम्मीद रहती है. पर तब क्या हो जब पुलिस ही चोरी करने लगे. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. जहां पुलिस ने निंद में सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया.

घटना कानपुर के महाराजपुर के छतमरा चौराहे का है. पुलिस ने जांच शुरू की तो दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया. फुटेज देखकर पुलिसकर्मियों के भी होश उड़ गए. पेट्रोलिंग के दौरान लोगों की सुरक्षा करने वाले पुलिस ने ही सो रहे युवक का मोबाइल चुरा लिया.

वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने का बाद पुलिस ने जांच की और कांस्टेबल की पहचान कर के लाइन हाजिर कर दिया गया.कांस्टेबल के साथ होमगार्ड का एक जवान भी मौके पर था. जल्द ही होमगार्ड जवान के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित नितिन सिंह ने आरोपी आरक्षक प्रगेश सिंह और होमगार्ड लाइक सिंह के खिलाफ महाराजपुर थाने में मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.

    follow google newsfollow whatsapp