Viral Video: तेज रफ्तार ट्रेन के सामने Instagram Reel... फिर क्या हुआ

Viral Video Telangana Train Accident: काजीपेट में रेलवे ट्रैक के पास 17 साल का युवक रील (Reel) बनाने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। जैसे ही ट्रेन युवक के पास पहुंची, उससे टकराती हुई आगे निकल गई।

CrimeTak

05 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:26 PM)

follow google news

अब्दुल बशीर के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Viral Video Telangana Train Accident: Reel बनाने के चक्कर में जान जा सकती थी, लेकिन Reel बनाने की सनक की वजह से उसे अपनी जान की भी परवाह नहीं रही। किस्मत रही कि वो बच गया। मामला तेलंगाना का है।

Viral Crime Video : तेलंगाना के काजीपेट में तेज रफ्तार ट्रेन के पास इंस्टाग्राम रील (Instagram Reel) बनवाना युवक को भारी पड़ गया। युवक चलती ट्रेन को अपने बैकग्राउंड में लेने की कोशिश कर रहा था। ट्रेन की टक्कर से वो हवा में उछल गया। इस हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है। यह पूरी घटना मोबाइल के कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। युवक का वीडियो उसी का दोस्त बना रहा था।

Reel से Real तक !

ये घटना 4 सितंबर की है। युवक की पहचान 17 साल के अक्षय राज के रूप में हुई। अक्षय वाडेपल्ली के कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र है। अक्षय अपने दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक के पास 'रील' बनाने के लिए आया था। तभी ये वाक्या हुआ। डॉक्टरों के मुताबिक अभी उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

    follow google newsfollow whatsapp