मणिपुर में बाहर से आए लोग फंस गए... मोबाइल बेकार हो गया, हिंसा बेलगाम, सेना का फ्लैगमार्च

Violence Manipur: तमाम इलाकों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं बंद कर दी गई है। सेना की टुकड़ियां लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं।

इंफाल में लगातार बेकाबू होते हालात

इंफाल में लगातार बेकाबू होते हालात

05 May 2023 (अपडेटेड: May 5 2023 8:54 AM)

follow google news

मणिपुर के हालात बेहद नाजुक बने हुए हैं। यहां चप्पे चप्पे पर जवान तैनात हैं। तमाम इलाकों में इंटरनेट और ब्रॉडबैंड सेवाओं बंद कर दी गई है। सेना की टुकड़ियां लगातार फ्लैग मार्च कर रही हैं। अर्ध सैनिक बल की तैनाती बढ़ाई जा रही है और उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। राज्य के हालात किस कदर संगीन हैं इसका अंदाजा बस इसी बात से भी लगाया जा सकता है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह राज्य के तमाम सुरक्षा अधिकारियों, सुरक्षा सलाहकारों और केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ लगातार मीटिंग कर रहे हैं और हालात का जायजा ले रहे हैं। सच कहा जाए तो मणिपुर के मौजूदा हालात की वजह से गृहमंत्री एक्शन मोड में आ गए हैं। यहां तक कि मणिपुर के पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी लगातार सलाह मशविरा किया जा रहा है। 

मणिपुर के कई इलाकों में सेना ने फ्लैग मार्च किया


राज्य में हालात को काबू में करने के लिए ब्रॉडबैंड सेवा भी फिल वक़्त के लिए बंद कर दी गई है। और राज्य में फंसे हुए लोगों के लिए सरकार की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। राज्य में लोगों की सहायता के लिए सरकार ने हेल्पलाइन नंबर चालू किए हैं। मौजूदा वक्त  में मणिपुर और इंफाल के अलग अलग शहरों में नागालैंड के लोगों के लिए किसी को भी सहायता की जरूरत पड़ती है तो राज्य पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क कर सकता है। 
Control Room:   0370 2242511 

FAX:                  0370 2242512 

What's App:        08794833041 

E-Mail:           spcrkohima@gmail.com

NSDMA:        0370 2381122/2291123
सच कहा जाए तो मणिपुर इस वक़्त सुलग रहा है। हालात इस कदर नाजुक हैं कि यहां हिंसा को रोकने के लिए भारी संख्या में अर्ध सैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है, जो राज्य के चप्पे चप्पे पर नज़र बनाए हुए हैं। मणिपुर की राजधानी इंफाल में हालात सबसे ज़्यादा बेकाबू हैं। यहां हालात को काबू में करने और स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए हर तरह की कोशिश जारी है। फिलहाल तो यहां मणिपुर में अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती की जा रही है। सरकार ने बुधवार और गुरुवार को ही इंटरनेट सेवा बंद करने के आदेश जारी कर दिए थे। जबकि गुरुवार को राज्य के हालात की खबर जैसे ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को मिली वो फौरन एक्शन मोड में आ गए। 

अमित शाह ने ही पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ साथ गृह सचिव, आईबी डायरेक्टर और राज्य के तमाम सुरक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग की। इसके अलावा गुवाहाटी और तेजपुर से भी अतिरिक्त सेना के कॉलम को भी भारतीय वायुसेना के विमानों से मणिपुर लाया जा रहा है।  इसी बीच मणिपुर में सुरक्षा बल की बड़ी तैनाती की जा रही है। सेना के साथ बीएसएफ,सीआरपीएफ और असम राइफल्स की कई कंपनियों को राज्य में तैनात किया गया है। सीआरपीएफ की सबसे ज़्यादा तैनाती पहाड़ी राज्यों में की जा रही है। राज्य में बढ़ती हिंसा को देखते हुए ऐहतियातन मोबाइल डेटा के बाद अब मणिपुर ब्रॉडबैंड सेवाएं भी निलंबित की जा रही है। सरकार ने रिलायंस जियो फाइबर, एयरटेल एक्स्ट्रीम और बीएसएनएल को हिंसा और अफवाह फैलाने के लिए ब्रॉडबैंड और डेटा सेवाओं पर फौरन रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया है। ये सेवाएं अगले पांच दिनों तक बंद रहेगी। 
 

 

    follow google newsfollow whatsapp