Video: ट्रेन में चोरी करते पकड़े गए चोर, दोनों को मिली अजीब सज़ा, मुसाफिरों ने चोरों को बना दिया मोर, एक दूसरे को पिटवाया

ट्रेन के कुछ यात्रियों ने चोरो को अनोखी सजा देने का फैसला किया। मुसाफिरों ने एक दूसरे से कहा कि चोरों को खुद ना मारा पीटा जाए। बल्कि चोरों को खुद एक दूसरे से पिटवाया जाए। 

CrimeTak

22 Aug 2024 (अपडेटेड: Aug 22 2024 1:06 PM)

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

रुकने पर यात्रियों ने कूटा

point

यात्रियाें ने दोनों को एक-दूसरे से पिटवाया

point

आपदा को अवसर में बदला

Video: देश में सबसे ज्यादा क्राइम ट्रेन में होते हैं। कभी जहरखुरानी के मामले सामने आते हैं जो कहीं जेबतराश जेब काट लेते हैं। रात में लापरवाही से सो गए तो सामान की गारंटी नहीं है। ये ट्रेन वाले चोर अक्सर पकड़े भी जाते हैं। ऐसी ही चोरों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दो लोग एक दूसरे को पीट रहे हैं। अब सवाल ये है कि आखिर ऐसा क्या हुआ है जो ये दोनों एक दूसरे पर जूते घूंसे लातें बरसा रहे हैं।

यात्रियाें ने दोनों को एक-दूसरे से पिटवाया

और पढ़ें...

हैरानी की बात ये है कि यहां मौजूद लोग दोनों को रोक भी नहीं रहे हैं बल्कि कहा रहें है एक दूसरे को और पीटो। ट्रेन में एक हंगामा सा बरपा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ट्रेन में दो चोरों को लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया है। फिर क्या था लोगों ने चोरों की पिटाई शुरु कर दी। इस बीच ट्रेन के कुछ यात्रियों ने चोरो को अनोखी सजा देने का फैसला किया। मुसाफिरों ने एक दूसरे से कहा कि चोरों को खुद ना मारा पीटा जाए। बल्कि चोरों को खुद एक दूसरे से पिटवाया जाए। 

चोरी करने की अजीब सजा

फिर क्या था दोनों चोरों को टास्क दे दिया गया कि गिनती शुरु होते ही दोनों को पीटना शुरु कर देंगे। यात्री चोरों को कहते हैं कि वे एक दूसरे को खूब पीटें और जो चोर पीटते हुए रुक गया, उसे जनता पीटेगी। ये फैसला होने के बाद दोनों चोरों में एक-दूसरे को पीटने का कंमटीशन शुरु हो गया। दोनों ने एक-दूसरे पर लात और घूंसे बरसाने शुरु कर दिए। थोड़ी ही देर बाद दोनों चोर एक दूसरे को मारते हुए थक गए तो लोग शुरु हो गए। मुसाफिरों में से कोई चोर को चांटे मार रहा था तो कोई लात घूंसे मार रहा था।

रुकने पर यात्रियों ने कूटा

सोशल मीडिया पर ये वीडियो @gharkekalesh नाम के एक्स अकाउंट से डाला गया है। इस वीडियो को हजारों लोग अब तक देख चुके हैं। वीडियो देखने के बाद लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। रेलवे प्रोट्केशन फोर्स ने लिखा कि कृपया अपना पीएनआर नंबर और मोबाइल नंबर साझा करें।  ताकि हम तत्काल कार्रवाई कर सकें। आप शीघ्र समाधान के लिए अपनी समस्या सीधे http://railmadad. Indianrailways.gov.in पर भी उठा सकते हैं या 139 डायल कर सकते हैं। 

    follow google newsfollow whatsapp