अरविंद, संतोष के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
महंत गिरि के कमरे का वीडियो आया सामने, जहां मिला था शव उस कमरे का वीडियो आया सामने
महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर एक नया ख़ुलासा, वीडियो में गिरि का शव ज़मीन पर पड़ा था और पंखा चल रहा है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं, पढ़े ताज़ा ख़बरे क्राइम न्यूज़ in Hindi on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
23 Sep 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:05 PM)
महंत नरेंद्र गिरि की मौत को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब उस कमरे का वीडियो सामने आया है, जहां नरेंद्र गिरि का शव लटका हुआ मिला था। ये वीडियो उस वक्त का है जब पुलिस कमरे में पहुंची थी, तब नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर पड़ा है और पंखा चल रहा है, जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। करीब एक मिनट 45 सेकंड के इस वीडियो में पुलिस अधिकारी मठ में मौजूद शिष्यों से पूछताछ करते हुए दिख रहे हैं। जब कमरे में पुलिस पहुंचती है, तब वहां पर महंत नरेंद्र गिरि का शव ज़मीन पर था और उनके पास ही बलबीर गिरि खड़े थे। साथ ही कमरे में तब पुलिस खड़ी है।
ADVERTISEMENT
कमरे का पंखा किसने चलाया?
वीडियो में कमरे का पंखा चलता हुआ दिख रहा है। पंखे की रॉड जिसमें फंसी होती है, इसी में पीले रंग की नॉयलॉन की उस रस्सी का एक हिस्सा भी फंसा नजर आता है, जिससे बनाए गए फंदे पर महंत का शव लटका मिला। वीडियो में फर्श पर मृत पड़े महंत के गले में रस्सी का एक टुकड़ा भी फंसा दिखाई देता है।
वीडियो में आईजी केपी सिंह भी दिखाई पड़ते हैं, जो महंत के शिष्यों से पूछताछ कर रहे थे। उन्होंने पंखे को लेकर भी सवाल किया, जिसपर वहां खड़े सुमित ने बताया कि ये उसने ही चलाया था। केपी सिंह ने सभी से कहा कि शव को तुम्हें नीचे नहीं उतारना चाहिए था।
वीडियो में रस्सी के तीन हिस्से दिखाई पड़ते हैं, जिसको लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। रस्सी का एक हिस्सा पंखे से फंसा है, दूसरा महंत नरेंद्र गिरि के गले में था और तीसरा हिस्सा शीशे की मेज पर ही रखा था।
ADVERTISEMENT