Mangalore Shocking Video: ये दिल दहला देने वाली घटना मंगलुरु की है। यहां एक निजी बस चालक बास को तेज रफ्तार से चला रहा था। तेज चल रही बस से बड़ा हादसा हो गया जिसमें एक शख्स की मौत हो गई। बस चालक और तेज रफ्तार बस का बेहद खौफनाक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि ड्राइवर बस को तेज रफ्तार और लापरवाही से चला रहा है।
बस ड्राइवर की लापरवाही, चलती बस से दूर जा गिरा कंडक्टर, मौके पर मौत, खौफनाक Video
Mangalore Shocking Video: वीडियो मे दिख रहा है कि बस की रफ्तार इस कदर तेज थी कि फुटबोर्ड पर खड़ा कंडक्टर बाहर जा गिरा।
ADVERTISEMENT
चलती बस से दूर जा गिरा कंडक्टर
30 Aug 2023 (अपडेटेड: Mar 27 2024 3:09 PM)
तेज रफ्तार और लापरवाही
ADVERTISEMENT
बस की रफ्तार इस कदर तेज थी कि फुटबोर्ड पर खड़ा कंडक्टर बाहर जा गिरा। तेज रफ्तार होने की वजह से संतुलन बिगड़ा और कंडक्टर चलती बस से बाहर सड़क पर जा गिरा। यह घटना मंगलुरु के नान्थुरु सर्कल में हुई। घटना मंगलवार दोपहर की बताई जा रही है।
कंडक्टर चलती बस से बाहर गिरा
मृतक की पहचान इरैया (23) के रूप में की गई है जो बागलकोट का रहने वाला एक बस कंडक्टर था। बस से बाहर गिरते ही कंडक्टर पर पुलिसकर्मी की नजर पड़ी तो उसको उठाया गया। कादरी ट्रैफिक थाने में ये मामला दर्ज कराया गया है। घटना का दृश्य सिग्नल पर खड़ी एक कार के डैशबोर्ड कैमरे में कैद हो गया।
ADVERTISEMENT