Varanasi Murdered in Church: देश भर में काशी के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नए साल के पहले ही दिन एक सनसनीखेज वारदात सामने आई । यहां एक चर्च के कम्पाउंड में एक महिला की हत्या का किस्सा उजागर हुआहै। और जैसे ही ये वारदात चर्च से बाहर निकली पूरे वाराणसी में हड़कंप मच गया।
वाराणसी में चर्च में महिला की हत्या, जोर जबरदस्ती में फेल हुआ तो मार दिया चाकू
Varanasi Murdered in Church: वाराणसी में एक चर्च के कम्पाउंड में एक महिला की हत्या का किस्सा उजागर हुआ।
ADVERTISEMENT
सांकेतिक तस्वीर
01 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 1 2024 3:00 PM)
चर्च कंपाउंड में महिला को चाकू मारा
ADVERTISEMENT
हत्या की इस वारदात का सबसे चौंकानें वाला पहलू ये है कि जिस महिला की हत्या का किस्सा सामने आया वो वाराणसी के छावनी इलाके में मौजूद चर्च कंपाउंड से एक 50 साल की महिला की लाश मिली। महिला की पहचान विक्टोरिया के तौर पर हुई जिनकी चाकू मारकर हत्या की गई है। साल के पहले ही दिन शहर के सबसे महफूज कहे जाने वाले इलाके में हत्या की इस वारदात के बाद पूरे शहर में सनसनी फैल गई।
ट्रॉली चालक पर पुलिस को शक
कैंट थाने की पुलिस डॉग स्क्वॉयड और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँची। बताया जा रहा है कि पुलिस को शुरुआती तौर पर एक ट्रॉली चालक पर हत्या का शक है। पुलिस उस ट्रॉली चालक की तलाश कर रही है। आशंका ये है कि महिला से जबरदस्ती की कोशिश की गई लेकिन जब कामयाब नहीं हो सका तो उसकी हत्या कर दी।
बहन के साथ रह रही थी
विक्टोरिया के बारे में पता चला है कि वो झारखंड के गुमला की रहने वाली है और अपनी बहन रेटिना के साथ वाराणसी रह रही थी। खुलासा यही हुआ है कि विक्टोरिया अपनी बहन रेटिना के साथ चर्च के कंपाउंड में ही स्टाफ क्वार्टर में रह रही थी। विक्टोरिया के बारे में कहना है कि वो चर्च में साफ सफाई का काम करती थी।
अस्पताल जाते जाते निकले प्राण
विक्टोरिया की बहन रेटिना के मुताबिक सोमवारकी सुबह 7.30 बजे वो अपने काम के लिए घर से निकल गई थी। लेकिन उसके बाद उसे विक्टोरिया की चाकू से जख्मी हालत में मिलने की खबर मिली। जब तक विक्टोरिया को अस्पताल पहुँचाया जाता तब तक उसके प्राण निकल चुके थे।
ADVERTISEMENT