वाराणसी पहुँचकर सनी लियोनी ने कहा, 'बहुत एक्साइटेड हूं'

Sunny Leone in Varanasi: अपने एल्बम के प्रमोशन के लिए हीरोइन सनी लियोनी गुरुवार को वाराणसी क्या पहुँची उनको नजदीक से देखने वालों का तांता लग गया।

अपने एल्बम के प्रमोशन के लिए सनी लियोनी और पूर्व आईएएस अफसर वाराणसी पहुँचे

अपने एल्बम के प्रमोशन के लिए सनी लियोनी और पूर्व आईएएस अफसर वाराणसी पहुँचे

17 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 17 2023 2:30 PM)

follow google news

Sunny Leone in Varanasi: सिल्वर स्क्रीन की हीरोइन सनी लियोनी गुरुवार को वाराणसी क्या पहुँची उनको नजदीक से देखने वालों का तांता लग गया। आलम ये हो गया कि मंदिरों के दर्शन करने के बाद जब सनी लियोनी मीडिया से बात करने पहुँची तो वहां भीड़ इस कदर उमड़ी की उसे काबू में करने के लिए पुलिस को एक्शन में आना पड़ा। असल में सनी लियोनी अपने एक एल्बम के प्रमोशन के सिलसिले में वाराणसी पहुँची थीं। 

वाराणसी में सनी लियोनी के साथ सेल्फी खिंचवाने वालों में खुद दारोगा जी भी शामिल हो गए

दारोगा साहब खुद ही सेल्फी लेने लगे

सबसे हैरानी की बात ये है कि जनता को सनी लियोनी के आस पास फटकने से रोकने के बाद एक इंस्पेक्टर साहब खुद वर्दी में सनी लियोनी के साथ सेल्फी लेते दिखाई पड़े। और जिसने भी वो तस्वीर देखी उसने जमकर चकल्लस ली। 

सनी लियोनी ने कहा बहुत एक्साइटेड हूं

मीडिया के साथ बात करते हुए सनी लियोनी ने कहा कि वाराणसी आने के बाद उन्हें काफी अच्छा लग रहा है और वो काफी एक्साइटेड हैं। मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि आध्यात्मिक फिल्मों में काम करने के बारे में उनका क्या इरादा और ख्याल है तो सनी लियोनी ने हंसते हुए कहा कि अगर उनके पास कोई अच्छी आध्यात्मिक स्क्रिप्ट आती है तो वो जरूर उस पर काम करना चाहेंगी। 

वाराणसी में पहुँचने के बाद सनी लियोनी ने मंदिर में दर्शन किए और गंगा आरती की

एल्बम में सनी संग दिखेंगे पूर्व आईएएस अफसर अभिषेक सिंह

सनी लियोनी के वाराणसी के इस दौरे को लेकर चारो तरफ चर्चा होने की एक वजह जौनपुर के पूर्व आईएएस अफसर अभिषेक सिंह । क्योंकि सनी लियोन के एल्बम में पूर्व आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह भी नज़र आएंगे। और वाराणसी में एल्बम के प्रमोशन के सिलसिले में खुद अभिषेक सिंह भी सनी लियोनी के साथ मौजूद थे। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अभिषेक सिंह ने कहा कि सनी लियोनी के साथ उनका ये पहला गाना है। 

सनी लियोनी के साथ वाराणसी में एल्बम प्रमोशन के लिए पूर्व आईएएस अफसर अभिषेक सिंह भी मौजूद थे

नाना पाटेकर प्रकरण पर कहा अच्छा नहीं है

इसी बीच मीडिया ने नाना पाटेकर की उस हरकत के बारे में सवाल पूछा जिसमें शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर ने एक लड़के को थप्पड़ मार दिया था। इस पार सनी लियोनी ने कहा है कि किसी भी सेलेब्रिटी को ऐसा व्यवहार नहीं करना चाहिए। सनी लियोनी ने कहा कि जब मैने वीडियो देखा तो मुझे खुद को बहुत बुरा लगा। 

अभिषेक सिंह का गाना रीलीज

बता दें कि इस एल्बम में ‘मेरी पार्टी में कोई थर्ड पार्टी नहीं’ गाना खुद अभिषेक सिंह ने गाया है। और उस गाने में सनी लियोनी भी हैं। असल में ये गाना टी सीरीज ने अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर बुधवार को रिलीज किया था। उस एल्बम में अभिषेक सिंह और सनी लियोनी लाल रंग की जैकेट में डांस करते दिखाई दिए। 

    follow google newsfollow whatsapp