Viral Video: वाराणसी की एक महिला अधिकारी द्वारा एक लड़की को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो से पता चलता है कि घटना कपसेठी थाना क्षेत्र के भीषमपुर गांव की है, जहां नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की थी. घटना के वक्त उसकी लड़की से बहस हो गई और परिणामस्वरूप उसने लड़की को थप्पड़ मार दिया.
जमीन पर कब्जा दिलवाने पहुंची नायब तहसीलदार ने छात्रा को थप्पड़, अंग्रेजी बोलना पड़ा महंगा!
Viral Video: वाराणसी की एक महिला अधिकारी द्वारा एक लड़की को थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है.
ADVERTISEMENT
नायब तहसीलदार ने युवती को जड़ा थप्पड़
09 Aug 2023 (अपडेटेड: Aug 9 2023 6:45 PM)
ADVERTISEMENT
सूत्रों के मुताबिक, भीषमपुर गांव में आबादी की जमीन पर कुछ ग्रामीण अवैध रूप से मकान बना लिये थे. हाईकोर्ट के आदेश के तहत हटाने की जिम्मेदारी उन्हीं की थी और उन्होंने इस कार्य को अंजाम देने के लिए सेवापुरी, मिर्जामुराद और कपसेठी थाने की फोर्स के साथ मिलकर कार्रवाई की थी.
हालाँकि युवती ने आदेश की प्रतियां मांगी थीं, लेकिन उसकी मांगों के पक्ष में दूसरे गुट में भड़की नाराजगी ने मामले को और अधिक तनावपूर्ण बना दिया. इनमें से एक युवती ने महिला अधिकारी से आदेश की प्रतियां मांगी, जिससे मामले में विवाद हो गया. इस दौरान नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी को गुस्सा आ गया और उन्होंने लड़की को थप्पड़ मार दिया.
घटना के बाद गांव के ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार के खिलाफ आपत्तिजनक रवैया अपनाते हुए उन्हें घेरना शुरू कर दिया. पुलिस के पहुंचने पर स्थिति पर काबू पाया गया और महिला अधिकारी को सुरक्षित कर लिया गया. हालांकि जमीन को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई रुकते हुए ग्रामीणों ने मामले की शिकायत उच्च प्रशासनिक अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है.
नायब तहसीलदार प्राची केसरवानी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि वह हाईकोर्ट के आदेश का पालन करने के लिए वहां पहुंची थीं, लेकिन उनके काम में बाधा डालने वाले लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट भी की. उसने खुद को बचाने के लिए हाथ उठाया. वायरल वीडियो में दिख रही मारपीट के पीछे की पूरी घटना कुछ और ही थी, जिसमें महिला और उसके परिजन भी शामिल थे.
ADVERTISEMENT