Vande Bharat Express: राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) शहर से बड़ी अजीब वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स की मौत ट्रेन और गाय की वजह से हो गई. यहां देर रात एक गाय वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) से टकरा गई. ट्रेन से टकराने के बाद गाय करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी. इसी बीच हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. दरअसल रिपोर्ट के मुताबिक ये मौत एक अजीब तरीके से हुई जहां एक व्यक्ति पेशाब करते हुए मारा गया. करीब देर रात अलवर के कालीमोरी फाटक से गुजर रही थी. इसी दौरान ट्रैक पर गाय आ गई और ट्रेन से टकरा गई. ट्रेन की टक्कर लगने से गाय उछलकर करीब 30 मीटर दूर जाकर गिरी. इसी दौरान वहां शौच करने आए 82 साल के बुजुर्ग शिवदयाल शर्मा पुत्र बसंतीलाल शर्मा गाय की चपेट में आ गए. इस हादसे में बुजुर्ग शिवदयाल शर्मा और गाय दोनों की मौत हो गई.
30 मीटर दूर पेशाब कर रहे शख्स पर जाकर गिरी गाय, वंदे भारत से टकरा कर इस शख्स पर जा गिरी और हुई मौत
Vande Bharat Express: पहले ट्रेन से टकराई गाय फिर गाय टकराई एक शख्स से और दोनों की हो गई मौत.
ADVERTISEMENT
Social Media
20 Apr 2023 (अपडेटेड: Apr 20 2023 3:41 PM)
ADVERTISEMENT
Vande Bharat Express: पुलिस ने बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम करवा के घर वालों को सौंप दिया है. परिवार वालों ने बताया कि मृतक शिवदयाल शर्मा रेलवे में इलेक्ट्रिशियन थे. करीब 22 साल पहले रेलवे से रिटायर्ड हुए थे. वो देर रात पटरी के पास खुले में शौच करने के लिए गए थे तभी ट्रेन की टक्कर गाय से हुई और गाय उछल कर बुजुर्ग पर गिरी और दोनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT