Valentine Murder 2023: वैलेंटाइन वीक में ऑनर किलिंग, बहन के बॉयफ्रेंड को मारी गोली

Valentine Murder 2023: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) में भाईयों ने अपनी बहन के बॉयफ्रेंड (Boyfriend Killed) को गोली मार कर हत्या कर दी.

Crime News

Crime News

11 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Valentine Murder 2023: यूपी (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) के दौरान आशिक की गोली मारकर हत्या कर दी. झूठी शान की खातिर प्रेमिका के भाईयों ने  प्रेमी (Boyfriend) की सरे बाजार गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी. हत्या पर जब पुलिस जांच करने गई तो लड़की ने भाईयों की करतूत बयां कर दी. फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 

बॉयफ्रेंड की गोली मारकर हत्या
घटना मेरठ की है जहां बाजार के बीच मेडिकल स्टोर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने जब छानबीन की तो मृत का मोबाइल फोन खंगाला तो उसकी गर्लफ्रेंड (Girlfriend) का पता चला. गर्लफ्रेंड से पूछताछ हुई तो उसने इन्वेस्टिगेशन के दौरान भाईयों की बात बता डाली. मुख्य आरोपी समेत दो लोगों की तलाश जारी है. 

Valentine Crime|Social Media

सूरत से मेरठ आए भाई ने किया कत्ल
आयशा और साकिब की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों के बीच डेढ़ साल से रिलेशन चल रहा था. लेकिन दोनों मुश्लिम समुदाय की अलग-अलग जातियों से ताल्लुक रखने वाले गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड का रिश्ता घरवालों को मंजूर नहीं था. लड़की के घरवाले ने कई बार आयशा के साथ मारपीट की. आयशा के भाई सूरत में रहते है, वो लोग वहां से मेरठ आए और प्रेमी साकिब की हत्या कर दी. फिलहाल पुलिस इस मामले में सबूत जुटा रही है. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी दो आरोपी की तलाश जारी है. 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp