valentine Day speciel : प्रेमिका से मिलने से रोका तो भाई ही बन गया भाई की जान का दुश्मन

प्यार मोहब्बत के इस हफ्ते यूं तो पूरी दुनिया में प्रेमिका की खातिर कुछ भी कर गुजरने वाले आशिकों के अनगिनत किस्से सुनने को मिल जाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश के गुना से जो किस्सा सामने आया उसने सभी को चौंका दिया क्योंकि अपनी प्रेमिका से मिलने की तड़प

Valentine Crime News

Valentine Crime News

10 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)

follow google news

Valentin day Special: ये पूरा हफ्ता प्यार और मोहब्बत के उत्सवर के रूप में ही मनाया जा रहा है...और ये किसी एक हिस्से के किसी खास दायरे में सिमटा हुआ नहीं है बल्कि इसका विस्तार तो समूचा संसार है। लेकिन प्यार मोहब्बत के क़िस्सों के बीच कुछ ऐसे किस्से भी सामने आते हैं जहां मोहब्बत को नफरत के खंजर से मार दिया जाता है। 

ऐसा ही कत्ल का एक किस्सा मध्य प्रदेश के गुना में ठीक आज ही के दिन हुआ था। जब एक मोहब्बत को एक दूसरे से जुदा करने के लिए एक रिश्ते का भी खून किया गया था। यानी ये भी कहा जा सकता है कि यहां सिर्फ रिश्ते का ही क़त्ल नहीं हुआ बल्कि खून भी पानी हो गया था। 

इकतरफा इश्क का ये वो फसाना है जो सुनने वालों को दहला देता है। पिछले बरस प्रपोज डे वाले रोज एक छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की हत्या कर दी थी और वो भी उस वक्त जब वो अपनी प्रेमिका से मिलकर उसे प्रपोज करने की तैयारी में था। असल में उस छोटे भाई को बड़े भाई ने किसी काम की वजह से घर से बाहर जाने से मना किया था। मगर प्रेमिका से मिलने की तड़प ने उसे इंसान से शैतान बना दिया और देखते ही देखते उसने बोतल के कांच से अपने ही बड़े भाई का गला रेत दिया। 

उस छोटे भी के जेहन में नफरत इस कदर भर गई थी कि भाई की हत्या करने के बाद उसके बदन में कीलें तक जड़ दी थीं। 

सांकेतिक तस्वीर

रिश्तों के कत्ल की कहानी सुनकर हर कोई हैरान था। और हर कोई इस बात को जानने को बेताब था कि आखिर ऐसी कौन सी बात हो गई कि एक भाई ही अपने भाई की जान का दुश्मन हो गया। 

ये कत्ल का किस्सा सामने आया मध्य प्रदेश के गुना से। हालांकि बाद में पुलिस ने कत्ल के इल्ज़ाम में उस छोटे भाई को भी पकड़ लिया और उसे जेल भेज दिया गया। और पुलिस की पूछताछ में जो बात सामने आई वो कुछ यूं थीं की गुना के मठकरी कॉलोनी में रहने वाले दो भाई किशोर सचदेवा और राजू। राजू बड़ा था और 8 फरवरी को राजू ने घर के किसी काम की वजह से किशोर को घर से बाहर जाने से मना कर दिया था। उधर किशोर अपनी नई नई प्रेमिका को डेट पर ले जाने का वायदा कर चुका था। और वो अपने प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए ही घर से निकलकर जाने वाला था। मगर राजू के मना करने के बाद किशोर अपने बड़े भाई से भिड़ गया। और देखते ही देखते बात इस कदर आगे बढ़ गई कि छोटे भाई ने तमाम हदों को लांघते हुए अपने ही भाई की गला रेत कर हत्या कर दी। 

पुलिस की तफ्तीश में ये बात भी सामने आई थी कि राजू और किशोर में काफी अरसे से तनातनी चल रही थी क्योंकि किशोर की शादी नहीं हुई थी जबकि राजू उसे शादी के नाम पर अक्सर ताने मारा करता था। जिसको लेकर किशोर चिढ़ जाता था। लेकिन जब उसे प्रेमिका मिली और जिस दिन प्रेमिका से मिलने का वायदा उसने किया था उसी रोज राजू ने उसे घर से निकलने से मना कर दिया तो उस बात से किशोर बौखला कर रह गया और गुस्से में आकर अपने ही भाई एक खून से अपने हाथ रंग लिए। 

कैसा इत्तेफाक है कि जिन तानों से बचने की खातिर ही किशोर ने अपनी प्रेमिका को तलाशा था अब अपने ही भाई के कत्ल के बाद वो शायद अब कभी भी अपनी प्रेमिका से नहीं मिल सकेगा। ये कैसा इश्क वाला लव है कि वो उसे इसलिए नहीं सहला सकता क्योंकि उसके हाथ अब खून से सने हुए हैं। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp