Valentine Week Murder: वैलेंटाइन वीक (Valentine Week 2023) हर साल फरवरी में मनाया जाता है, जहां प्यार करने वाले कपल अपने पार्टनर्स को गिफ्ट्स देते हैं, चॉक्लेट, कार्ड देते हैं. अपने प्यार का इजहार करते हैं, स्पेशल महसूस कराते हैं. लेकिन कई बार ऐसा हुआ है जब इससे बिलकुल विपरीत मामले भी सामने आएं हैं. उत्तर प्रदेश के गोंडा में चॉक्लेट-डे (Chocolate Day) पर चॉक्लेट नहीं बल्कि अपने बॉयफ्रेंड को जहर (Poison) का तोहफा (Valentine Gift) दिया. यहां जेई के पद पर कार्यरत महिला ने अपने बॉयफ्रेंड को जहर देकर मौत (Murder) की नींद सुला दिया. मृतक मनीष के पिता ने खुद महिला पर आरोप लगाते हुए नगर कोतवाली में तहरीर दी.
Valentine Week Murder: चॉकलेट-डे पर चॉकलेट नहीं, बल्कि गर्लफ्रेंड ने पिलाया जहर
Valentine Week Murder: वैलेंटाइन पर बॉयफ्रेंड को चॉकलेट की जगह दिया जहर, महिला जेई ने हत्या का बनाया प्लान
ADVERTISEMENT
Crime News
08 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:36 PM)
जेई शालिनी ने दिया बॉयफ्रेंड को जहर
सिंचाई विभाग के कॉलोनी गोंडा में 22 साल का मनीष कुमार राय बेहोशी की हालत में पड़ा मिला था. वहां आस-पास के लोगों ने उसे हॉस्पिटल में ए़ड्मिट करवाया और उसके पिता को सूचित करवाया. लेकिन परिवार वालों के पहुंचने से पहले ही मनीष की मौत हो गई. मृतक के पिता ने गोंडा के सिचाई विभाग की जेई शालिनी यादव पर बेटे को प्रेम जाल में फंसाने और उसे जहर देकर मारने के आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT
पिता ने शालिनी पर लगाए हत्या के आरोप
मनीष के पिता ने बताया कि उनका परिवार किराए के मकान में रहते थे. उनका बेटा फैजाबाद में रहकर सब इंसपेक्टर की तैयारी कर रहा था. घर के बराबर में ही जेई शालिनी यादव भी रहती थी. पिता ने बताया कि आए दिन सामान खरीदने और लेने के बहाने वो मनीष को अपने साथ ले जाती थी. धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ती चली गई. शालिनी फोन पर बात किया करती थी और शादी करने के लिए बोला करती थी.
हत्या के दिन मनीष की बहन ने अपने पिता को फोन किया कि वो काफी समय से घर नहीं आया है. मनीष का फोन भी बंद आ रहा है. इसके बाद किसी शख्स का फोन आया और बेटे की बेहोशी के बारे में खबर मिली. जब मनीष के पिता हॉस्पिटल पहुंचे तो पता चला कि उसकी मौत हो गई है. पिता ने सारी बातों का खुल कर जिक्र किया और शालिनी पर जहर देकर जान से माकने के आरोप लगाए हैं.
ADVERTISEMENT