Vaishali Takkar Suicide Note: इस वजह से एक्ट्रेस वैशाली ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

Vaishali Thakkar Suicide Note: मुंबई (Mumbai) टीवी सीरियल (Tv Serial) की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली (Vaishali Thakkar Suicide) ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

CrimeTak

16 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Vaishali Takkar Suicide Note: मुंबई (Mumbai) टीवी सीरियल (Tv Serial) की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली (Vaishali Takkar Suicide) ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, 1 साल से इंदौर में रह रही थी टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किया शव बरामद किया. ये रिश्ता क्या कहलाता है, जैसे सभी सीरियल में लीड रोल निभाया. सुसाइड नोट बरामद करने के पीछे की वजह तलाश रही पुलिस

Vaishali Takkar Suicide: पुलिस के मुताबिक घटना रात को 12 से 12:30 के बीच की है . पुलिस ने लव अफेयर के कारण सुसाइड करने के शक में इसी एंगल में जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है जिसे पता चला रहा है की उनका एक्स बॉयफ्रेंड उन्हें मेन्टल हरास कर रहा था जिस वजह से तंग आकर उन्होंने खुदकुशी की.

वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साई बाग कॉलोनी का है. इंदौर में कई सालों से रह रही टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर ने इंदौर के अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक वैशाली टक्कर ने स्टार+सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से शुरुआत की थी और इस सीरियल में संजना का रोल प्ले किया था. जिससे यह काफी प्रसिद्ध हुआ। अभी तक की जांच में प्रेम प्रसंग का मामला सामने नहीं आया है। इसके साथ ही पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है।

    follow google newsfollow whatsapp