Crime News: भदोही के कोइरौना थानाक्षेत्र में पत्नी के साथ विवाद के बाद कथित तौर पर शराब के नशे में पति द्वारा फांसी लगा लेने का मामला शुक्रवार देर शाम सामने आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
भदोही में पत्नी से विवाद में पति ने फ़ांसी लगाकर खुदकुशी की
भदोही में पत्नी से विवाद में पति ने फ़ांसी लगाकर खुदकुशी की
ADVERTISEMENT
04 Feb 2023 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:35 PM)
कोइरौना थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) बृजेश कुमार मौर्य ने बताया कि इटहरा गाँव में कुंवर बहादुर सिंह (42) शराब पीने का आदी था और उसकी पत्नी बिंदु देवी अपने चार बच्चों के साथ अपनी बहन के घर में होने वाली शादी में शरीक होने चार दिन पहले गई थी।
ADVERTISEMENT
मौर्य ने बताया कि चार दिन से अकेले घर में रहने के दौरान कुंवर बहादुर सिंह लगातार शराब पी रहा था और शुक्रवार शाम पत्नी और बच्चों के वापस लौटने पर वह उसके साथ झगड़ने लगा जिस पर उसकी पत्नी ने उससे कहा कि वह अब पुलिस को बुलाने जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह सुनते ही कुंवर ने खुद को एक कमरे में अंदर से बंद कर फांसी लगा ली।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दरवाज़ा तोड़ कर उसको बाहर निकाला गया, तब तक उसकी मौत हो गई थी। मौर्य ने बताया कि आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
ADVERTISEMENT