Uttarakhand Ankita Murder: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अंकिता (Ankita) भण्डारी की हत्या (Murder) में शामिल किसी भी आरोपी (Accused) को बख्शा नही जाएगा। सरकार की तरफ से अंकिता भंडारी के परिजनों को 25 लाख रूपए की आर्थिक सहायता (Compensation) दी जाएगी। प्रशासनिक अधिकारियों को इसके लिये निर्देश जारी कर दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार अंकिता के परिवार के साथ है और उनकी हर प्रकार से सहायता करेगी।
Ankita Murder: अंकिता के परिजनों को 25 लाख की आर्थिक मदद का एलान, बख्शे नहीं जाएंगे दोषी: धामी
Ankita Murder Case: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि अंकिता के गुनाहगारों को को सख्त सजा दिलाई जाएगी, त्वरित न्याय के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई।
ADVERTISEMENT
28 Sep 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:27 PM)
गौरतलब है कि अंकिता की हत्या की जांच एसआईटी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि अंकिता की हत्या मामले में पूर्ण निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच पूरी की जाएगी। मामले से संबंधित हर तथ्य को जुटाते हुए पुख्ता तरीके से रिपोर्ट तैयार कर अपराधियों को सख्त से सख्त सजा दिलाना सुनिश्चित किया जाएगा।
ADVERTISEMENT
धामी ने कहा है कि अपराधियों को ऐसी सजा दिलाई जाएगी जो भविष्य के लिए भी नजीर बने। पीङित परिवार को त्वरित न्याय मिल सके इसके लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के लिए सरकार की तरफ से माननीय न्यायालय से अनुरोध किया गया है। पौड़ी के श्रीकोट की रहने वाली अंकिता भंडारी वनतारा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट की नौकरी करती थी।
अंकिता पिछली 19 सितंबर से लापता था। 23 सितंबर यानि शुक्रवार सुबह उसका शव ऋषिकेश की चिल्ला नहर से बरामद किया गया। पुलिस ने अंकिता भंडारी की हत्या के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जिसमें रिजॉर्ट का संचालक पुलकित आर्य, मैनेजर सौरभ भास्कर और एसिस्टेंट मैनेजर अंकित गुप्ता शामिल हैं।
ADVERTISEMENT