Crime News: उत्तराखंड के देहरादून में एक युवक ने अपनी भाभी से अवैध संबंधों के शक में अपने दोस्त की हत्या कर दी. इसके बाद शव को पंखे से लटकाकर आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है.
दोस्त की भाभी से थे अवैध संबंध, भाभी को लेकर करता था कमेंट, शक में दोस्त की हत्या कर दी
Crime News: उत्तराखंड के देहरादून में एक युवक ने अपनी भाभी से अवैध संबंधों के शक में अपने दोस्त की हत्या कर दी.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
17 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 17 2023 7:10 PM)
दरअसल, 23 नवंबर को कालसी स्थित एक फार्म हाउस में एक युवक का शव पंखे से लटका मिला था. उधर, पुलिस ने लगातार पूछताछ कर जांच जारी रखी। पिछले महीने हुए मर्डर और ब्लाइंड केस का खुलासा करते हुए देहरादून एसएसपी ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया और मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. पुलिस ने मृतक संदीप की हत्या के आरोप में उसके दोस्त शिव सिंह राणा को गिरफ्तार कर लिया है.
ADVERTISEMENT
दोस्त के भाभी से थे अवैध संबंध
गिरफ्तार आरोपी ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि उसने संदीप की हत्या की है. शिव ने पुलिस को बताया कि संदीप अक्सर उसकी भाभी से अवैध संबंध होने की बात करता था और अक्सर उसके घर जाता था। इससे शिव अपने मित्र पर क्रोधित हो गये। इसके बाद शिवा ने हत्या की योजना बनाई. फिर उसने संदीप को शराब पिलाई और 23 नवंबर को नशे की हालत में उसने संदीप की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस के शक से बचने के लिए उसने संदीप के शव को पंखे से लटका दिया और वहां से भाग गया.
25 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली
एसएसपी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए पुलिस ने काफी मेहनत की. ब्लाइंड मर्डर केस के खुलासे के दौरान 25 सीसीटीवी कैमरों को बारीकी से खंगाला गया और कई संदिग्ध लोगों से पुलिस ने पूछताछ की. पुलिस को इसका सुराग तब मिला जब घटना से पहले मृतक के दोस्त को स्कूटर पर जूते पहने देखा गया. लेकिन, वापस लौटने पर वह नग्न अवस्था में लौटा। इसके बाद पुलिस ने शिवा को हिरासत में ले लिया. सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पुलिस के सामने हत्या करने की बात कबूल कर ली.
ADVERTISEMENT