उत्तराखंड सीएम आवास सुरक्षा में तैनात कमांडो की AK-47 से चली गोली से मौत, वजह पर सस्पेंस

CM Pushkar Singh Dhami residence : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के आवास पर सुरक्षा में तैनात कमांडो की गोली लगने से मौत. कमांडो का नाम प्रमोद रावत. गोली लगने की वजह का पता नहीं.

Commando Pramod Rawat Death

Commando Pramod Rawat Death

01 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 1 2023 5:45 PM)

follow google news

Uttarakhand News : उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM) के देहरादून स्थित आवास पर तैनात एक कमांडो की गोली लगने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि इस कमांडो ने खुद को गोली मार ली या किसी हादसे में गोली चली. इसकी जांच हो रही है. मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि 1 जून की दोपहर सीएम आवास के पीएसी बैरक के अंदर ही गोली लगने से उस कमांडो की मौत हुई. लेकिन मौत के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. मरने वाले कमांडो की पहचान प्रमोद रावत के रूप में हुई है. ये साल 2016 से सीएम आवास की सुरक्षा में तैनात थे. यानी पिछले 7 साल से उनकी तैनाती थी. 31 मई की रात करीब 8 बजे ही सीएम आवास से कमांडो प्रमोद रावत (Commando Pramod Rawat Death) की ड्यूटी खत्म हो गई थी. फायरिंग AK-47 से हुई थी. बताया जा रहा है कि जवान ने खुद को ही गोली से मार लिया. हालांकि, अभी तक पूरी खबर स्पष्ट नहीं हो पाई है.

AK-47 की गोली से हुई कमांडो की मौत

Uttarakhand Dehradun News : सीएम आवास में गोली लगने से कमांडो की मौत की खबर से पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. मौके पर तुरंत आईजी, एसएसपी समेत तमाम सीनियर पुलिस अफसर पहुंचे. इस बारे में एडीजी अभिनव कुमार का बयान भी सामने आया है. जिसमें उन्होंंने कहा है कि जवान की एके-47 की गोली से मौत हुई है. लेकिन अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि जवान ने खुद को गोली मारी थी या फिर किसी हादसे की वजह से फायरिंग हुई. फिलहाल, सभी एंगल से मामले की जांच हो रही है. 

पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे प्रमोद रावत

Commando Pramod Rawat Death News : जानकारी मिली है कि सीएम सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले थे. यहां के कफोल्स्यो पट्टी ग्राम अगरोडा में रहते थे. बताया जा रहा है कि प्रमोद रावत के गांव में भागवत पूजा होने वाली थी. इसलिए उसने 16 जून से छुट्टियां मांगी थी. लेकिन उससे पहले ही अचानक मौत की खबर आई. अब ये किस वजह से गोली चली. या फिर गोली चलाई गई या फिर किसी हादसे यानी दुर्घटनावश गोली चल गई. इन सभी एंगल से जांच की जा रही है.

 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp