ख़ूनी प्रपोज़ डे, दोस्त की गर्लफ्रेंड से किया प्यार का इज़हार, दोस्तों ने चाकू से गोद डाला, सीने में चाकू घोंपकर हत्या

Uttarakhand: वैलेंटाइन वीक का दिखा रोंगटे खड़े कर देने वाला केस, प्रपोज डे पर अपने ही साथी की प्रेमिका को प्रपोज करना जानलेवा साबित हुआ।

जांच में जुटी पुलिस

जांच में जुटी पुलिस

13 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 2:15 PM)

follow google news

रुड़की से चांदनी क़ुरैशी की रिपोर्ट

Uttarakhand Crime: रुड़की के कलियर इलाके में 11 फरवरी को आसिफ की खून से लथपथ लाश मिली। पुलिस ने काशिफ की मां की तहरीर पर हत्या का केस दर्ज जांच शुरु की। जांच में खुलासा हुआ कि आसिफ को आखिरी बार मुराद अली के साथ देखा गया था। आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया तो पता लगा कि अभियुक्त मुराद इमाम साहब रोड के पास भागने की फिराक मे खड़ा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ के बाद पुलिस ने मुराद की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद किया है।

आसिफ की खून से लथपथ लाश 

पुलिस अफसरों के मुताबिक प्रपोज डे काशिफ की मौत का कारण बना है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त मुराद ने बताया कि वो पतंजलि के पास काम करता है। मुराद और काशिफ पिछले दो साल से दोस्त थे। रविवार शाम लगभग 5:00 बजे मुराद अपने गाँव रहमतपुर आ गया था जहाँ उसे सुहैल मिला। शाम मे दोनों कलियर आ गये थे और कबूतरखाने के पास बैठे थे कि काशिफ भी वहां पर आ गया। 

प्रपोज डे पर काशिफ का कत्ल

तीनों वहां पर बैठे बातें कर रहे थे कुछ दिन पहले प्रपोज डे के दिन काशिफ ने सुहैल की गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया था जिस बात पर सुहैल और कासिफ में झगड़ा शुरु हो गया। जिसके बाद मुराद और सुहैल ने काशिफ को पीटना शुरू कर दिया। अचानक सुहैल ने चाकू से काशिफ के सीने के पास वार कर दिया तैश में आकर मैनें भी मेरी जेब में रखे चाकू से काशिफ के पेट के पास वार कर दिया। हत्या के बाद दोनों वहां से फरार हो गए। पुलिस कत्ल के अभियुक्त सुहैल की तलाश कर रही है। सुहैल की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। 

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp