गौर से देख लीजिए हल्द्वानी के 9 वांटेड दंगाईयों के चेहरे, पुलिस ने जारी किए पोस्टर, देश भर में तलाश जारी

Uttarakhand: नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा दंगे में वांछित उपद्रवियों के पोस्टर जारी किए हैं।

जांच जारी

जांच जारी

16 Feb 2024 (अपडेटेड: Feb 16 2024 6:45 PM)

follow google news

Uttarakhand Crime News: नैनीताल पुलिस ने बनभूलपुरा इलाके में अतिक्रमण हटाने के दौरान उपद्रवियों ने पुलिस, प्रशासन, नगर निगम व मीडिया कर्मियों पर पथराव, आगजनी व गोलीबारी की हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया था। इस सिलसिले में थाना-बनभूलपुरा में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। घटना में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी के लिये एसपी सिटी की अगुवाई में कई टीमों का गठन किया गया है। 

पुलिस टीमों ने घटनास्थलों के आसपास के CCTV फुटेज की जांच की है। सबूतों के आधार पर अभी तक 42 उपद्रवियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध हथियार व कारतूस बरामद किये गये हैं। हिंसक घटना में शामिल उपद्रवियों में से 09 वांटेड दंगाइयों के पोस्टर जारी किए गए हैं। नैनीताल पुलिस द्वारा वांछित उपद्रवियों के पोस्टर शहर में जगह-जगह चस्पा किए गए हैं। पुलिस की टीमें लगातार इन उपद्रवियों की सभी संभावित ठिकानों में तलाश कर रही हैं। 

नैनीताल पुलिस ने लोगों से अपील की है कि: 

जनता को सूचित किया जाता है कि किसी भी व्यक्ति को यदि इन उपद्रवियों के बारे में कोई भी सूचना मिले तो तत्काल नैनीताल पुलिस को 9411112743/9411112741, 9411110396 तथा पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 9411112979 व 9412087770 पर सूचित करने का कष्ट करें।

जिले के एसएसपी ने बताया कि आज 41 लाइसेंसी हथियार भी जब्त किये गये हैं। पुलिस टीमें और भी संदिग्धों की गिरफ्तारी के लिए सक्रियता से लगी हुई हैं। हलद्वानी पुलिस ने कहा कि वे अन्य संदिग्धों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज और वीडियो क्लिप की जांच कर रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। एसएसपी ने कहा कि हलद्वानी में हिंसा, तोड़फोड़ और पुलिस कर्मियों पर हमले एक साजिश का हिस्सा थे।

मुख्य आरोपी को 2.45 करोड़ रुपये चुकाने का नोटिस

नगर निगम ने नुकसान की भरपाई के लिए मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक को रिकवरी नोटिस जारी किया है। आरोपी को 15 फरवरी तक 2.45 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया गया है। समय सीमा का पालन न करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लोग डर के मारे इलाके से भाग रहे हैं

इस बीच, हल्द्वानी जिले के बनभूलपुरा में हिंसा के चार दिन बाद, मुस्लिम परिवारों ने जिले के बाहर सुरक्षित क्षेत्रों में पलायन करना शुरू कर दिया है। 500 से अधिक परिवार पहले ही शहर छोड़ चुके हैं। कई परिवार अपने सामान के साथ सड़कों पर दिखे।

    follow google newsfollow whatsapp