Uttarakhand Crime: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट के पास मंगलवार को एक वाहन के खड्ड में गिरने से उसमें सवार आठ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, चालक के अलावा दुर्घटना का शिकार सभी व्यक्ति नेपाल के महेंद्रनगर के रहने वाले थे और वे अपने घर जा रहे थे। हादसे के वक्त वाहन में 11 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि ये सभी लोग पानी की लाइन बिछाने का काम करते हैं और काम खत्म करने के बाद वापस लौट रहे थे।
नैनीताल में भीषण सड़क दुर्घटना, 200 मीटर खाई में गिरी मैक्स जीप, आठ लोगों की मौत, तीन ज़ख्मी
Uttarakhand: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट के पास मंगलवार को एक वाहन के खड्ड में गिरने से उसमें सवार आठ लोगों की मृत्यु हो गयी तथा दो अन्य घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
09 Apr 2024 (अपडेटेड: Apr 9 2024 5:05 PM)
नैनीताल में भीषण सड़क हादसा
ADVERTISEMENT
सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और खड्ड में 150 मीटर नीचे उतर कर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया। पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मिलकर एसडीआरएफ ने आठ शव निकाले जबकि हादसे में घायल हुए तीन अन्य लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष अनीस अहमद ने बताया कि सोमवार देर रात खबर मिलने पर टीमें मौके पर पहुंच गई थीं।
200 मीटर गहरी खाई में गिरी पिकअप
चालक राजेंद्र कुमार नैनीताल जिले के बेतालघाट का निवासी था और वह भी मृतकों में शामिल है। नैनीताल के बेतालघाट क्षेत्र में गिरे मैक्स वाहन में कुल 11 लोग सवार थे। जीप मे सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में विशराम चौधरी 50 वर्ष, धीरज 45, अन्तराम चौधरी 40, विनोद चौधरी 38, उदय राम चौधरी 55, तिलक चौधरी 45, गोपाल बसनियत 60 साल, राजेंद्र कुमार शामिल है। घायल हालत में शांति चौधरी, छोटू चौधरी और प्रेम बहादुर को इलाज के लिए असपताल में भर्ती कराया गया है।
ADVERTISEMENT