Uttarakhand Crime News: जिस घर में पुलिस घुसी थी, वहां पहले से ही हिस्ट्रीशीटर मौजूद था!

Uttarakhand Crime News: यूपी के मुरादाबाद की पुलिस उत्तराखंड में गैंगस्टर जफर को गिरफ्तार करने गई थी। उस पर 50 हजार रुपए का इनाम था।

CrimeTak

13 Oct 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:28 PM)

follow google news

Uttarakhand Crime News: उत्तराखंड के काशीपुर में महिला की मौत को लेकर कई सवाल बने हुए गए। महिला पर गोली किसने चलाई, इसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। कोई कह रहा है कि पुलिस की गोली से महिला की मौत हुई, जब कि यूपी पुलिस का कहना है कि उनके हथियार तो लोगों ने छीन लिये थे। ऐसे में वो गोली कैसे चला सकते हैं। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। यूपी पुलिस का कहना है कि जिस घर में वो घुसे थे, वो गुरताज सिंह भुल्लर का था। उसके चाचा सतनाम सिंह हिस्ट्रीशीट बदमाश है।

आरोप है कि सतनाम ने ही 50 हजार के इनामी बदमाश जफर को शरण दी हुई थी। यूपी पुलिस के मुताबिक, जांच में बार बार लोकेशन गुरताज सिंह भुल्लर के घर की ही आ रही थी। जफर खनन माफिया है। मुरादाबाद पुलिस उसे तलाश रही थी। वो जो मोबाइल इस्तेमाल कर रहा था, उसकी लोकेशन गुरताज सिंह भुल्लर के घर की ही आ रही थी। पुलिस के अनुसार , कल हुई झड़प के वक्त भी गुरताज सिंह भुल्लर के घर पर हिस्ट्रीशीटर सतनाम सिंह मौजूद था। यूपी पुलिस का कहना है कि सतनाम सिंह उत्तराखंड का खनन माफिया है और जफर का शरणदाता है। बताया जा रहा है कि सतनाम सिंह पर काशीपुर, सितारगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट, गुंडा एक्ट, हत्या समेत कई संगीन मुकदमें दर्ज है।

मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि यह कोई पुलिस टीम नहीं थी। ये लोग बदमाश थे, जो बिना नम्बर प्लेट की गाड़ी में आए थे। आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी शराब के नशे में थे। परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मियों की गोली से महिला की मौत हुई है।

अब यहां कई सवाल खड़े हो रहे हैं, मसलन

क्या पुलिस कर्मी नशे में थे ?

क्यों पुलिस कर्मियों ने वर्दी नहीं पहनी थी ?

क्यों बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में आए थे ?

दोनों पक्षों की तरफ से शिकायत दी गई है। उत्तराखंड पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी गैंगस्टर जफर फरार है। महिला के मौत को लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    follow google newsfollow whatsapp