Ankita Murder Case: अंकिता हत्याकांड को लेकर नार्को टेस्ट (Narco Test) को लेकर हत्याकांड के मुख्य आरोपी (Main Accused) ने अदालत (Court) से दस दिन का समय मांगा है। दरअसल इस मामले में सोमवार को अदालत से नोटिस जारी होने थे। इसी दौरान आरोपी ने पौड़ी जेल अधीक्षक के जरिए जेएम कोर्ट कोटद्वार के पास अर्जी भेजी जिसमें नारको टेस्ट के लिए समय की मांग की गई है।
Ankita Murder: अंकिता हत्याकांड में आरोपी का पैंतरा, नार्को टेस्ट के लिए मांगा वक्त
अंकिता हत्याकांड: कत्ल के बाकी दोनों आरोपियों ने दोनों ही टेस्ट कराने के लिए हामी भर दी है, मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है। Get Ankita Murder Case News Crime Tak.
ADVERTISEMENT
12 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
आपको बता दें कि अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य ने कोर्ट से 10 दिन का समय मांगा है। पुलकित ने अर्जी में कहा है कि वो टेस्ट से पहले अपने परिजनों से बात कर उनक राय जानना चाहता है जिसके बाद ही वो पॉलीग्राफ टेस्ट व नार्को टेस्ट के लिए फैसला लेगा। जानकारी के मुताबिक कत्ल के बाकी दोनों आरोपियों ने दोनों ही टेस्ट कराने के लिए हामी भर दी है।
ADVERTISEMENT
Murder News Hindi: आरोपियों को पता था कि नोटिस जारी होना है लिहाजा इससे पहले ही आरोपी ने दस दिन का समय मांग लिया। गौरतलब है कि अंकिता के हत्यारोपियों का नार्को टेस्ट कराने के लिए एसआईटी ने शुक्रवार को न्यायालय में अर्जी दी थी। उत्तराखंड के चर्चित अंकिता हत्याकांड के आरोपी पुलकित, अंकित, सौरभ के नार्को टेस्ट को लेकर आज नोटिस जारी किए जाने थे।
Ankit Case News: अंकिता हत्याकांड में शुरुआत से ही वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग की जा रही है। पुलिस पर आरोप भी लगे हैं कि जानबूझकर वीआईपी का नाम उजागर नहीं किया जा रहा है। विभिन्न राजनीतिक दल भी इस बात को उठा चुके हैं। ऐसे में परिजनों ने कुछ दिन पहले आरोपियों का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी ताकि ये सच सामने आ सके।
ADVERTISEMENT