Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जिले में एक हादसा हो गया. लुलु ग्रुप (Lulu Group Limited) की मीट फैक्ट्री में गैस लीकेज (Gas Leakage) की वजह से दो कर्मचारियों की मौत (Death) हो गई. उस वक्त सिविल लाइन स्थित मीट फैक्ट्री में कुछ कर्मचारी काम कर रहे थे. दो अन्य कर्मचारियों की हालत गंभीर है जिन्हे हॉस्पिटल ले जाया गया है. रामपुर में लुलु ग्रुप ऑफ कंपनीज कि फेयर एक्सपोर्ट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री है.
Uttar Pradesh News: मीट फैक्ट्री में गैस लीकेज से हुई लोगों की मौत, 2 कर्मचारी घायल
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) में लुलु ग्रुप की मीट फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों की गैस लीकेज (Gas Leakage) की वजह से मौत (Death) हो गई.
ADVERTISEMENT
10 Dec 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:31 PM)
फैक्ट्री में काटे जाते थे पशु
ADVERTISEMENT
थाना सिविल लाइन के पहाड़ी गांव स्थित फैक्ट्री में पशुओं का काटन होता था. वहीं फैक्ट्री में काम करने के दौरान गैस लीकेज हो गई. गैस लीक होने पर फैक्ट्री में काम कर रहे 4 कर्मचारी बेहोश हो गए. एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी के तीन कर्मचारियों को गंभीर हाल में हॉस्पिटल ले जाया गया. हालत इतनी खराब हो गई कि कर्मचारियों को दूसरे हॉस्पिटल रेफर किया गया. इलाज के दौरान दूसरे कर्मचारी की भी मौत हो गई.
गैस लीक से नहीं बच पाई जान
मृतक कर्मचारी की पहचान फयाज गार्डन में रहने वाले फाजिल मियां के बेटे जाकिर मियां के तौर पर हुई है. दूसरा कर्मचारी असम का रहने वाला बताया जा रहा है. बाकी के कर्मचारी थानागंज और कोतवाली के रहने वाले हैं. जानकारी के अनुसार जो भी वेस्ट मेटिरियल होता है उसे ट्रीट करके ठीक किया जाता है ताकि उसे किसी चीज के लिए इस्तेमाल किया जा सके. इस दौरान मशीन का इस्तेमाल किया जाता है जो कि पानी खींचती है ताकि काम शुरू किया जा सके. इसी दौरान गैस लीक होने लगी और धीरे-धीरे काफी फैल गई जिस वजह से दो कर्मचारियों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT