UP Crime News: देवरिया में छोटी बहन ने सगी बहन के सीने में सोते समय घोपा खंजर, हत्या की वजह हैरान करने वाली

Deoria Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया जिले (Deoria) में एक बहन ने अपनी ही सगी बड़ी बहन की चाकू (Knife) मारकर हत्या (Murder) करने का सनसनीखेज़ (Sensational) मामला सामने आया। Crime Tak.

CrimeTak

15 Jul 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:22 PM)

follow google news

Deoria Crime: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) जिले से एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई। यहां एक लड़की पर अपनी ही सगी बड़ी बहन (Real Sister) की चाकू मारकर हत्या (Murder) करने का संगीन इल्ज़ाम लगा। पुलिस ने आरोपी लड़की को गिरफ़्तार कर लिया साथ ही हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया है।

देवरिया के लार थाना इलाक़े में रहने वाले इम्तियाज अहमद के दो बेटियां है। नीलोफर और गज़ला। नीलोफर बड़ी बहन थी। जिसकी 12 साल पहले शादी हुई थी। शादी के कुछ सालों के बाद ही नीलोफर के पति ने उसे मायके में लाकर छोड़ दिया था।

Crime Story: नीलोफर के जुड़वा बेटे हैं। नीलोफर की सगी बहन है गज़ला तबस्सुम। 42 साल की गज़ला भी अपने पिता के ही घर रहती थी।

बताया जाता है कि नीलोफर कई मामलों में गज़ला को बात बात पर रोकती और टोकती थी। इस बात से गजला चिढ़ी रहती थी। बुधवार की शाम दोनों बहनों में खूब कहा सुनी हुई। लेकिन गुरुवार की सुबह जब नीलोफर गहरी नींद में थी तभी गज़ला ने चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी।

Crime news Hindi: सुबह घरवालों ने इस बात की इत्तेला पुलिस को दी और मौके पर पहुँचकर पुलिस ने गजला को नीलोफर की हत्या के इल्ज़ाम में गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में गजला के भाई शारिक अहमद ने उसके खिलाफ़ गवाही दी।

पुलिस ने गजला के ख़िलाफ दफा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया और गजला को जेल भेज दिया है। बाकी पुलिस की तहकीकात जारी है।

    follow google newsfollow whatsapp