Video: कावंड़ियों ने हाईवे पर मचाया उत्पात, पुलिस की बुलेरो जीप को बनाया निशाना, तोड़फोड़ हंगामा
दिल्ली मेरठ हाईवे एनएच 58 पर दुहाई इलाके के पास एक बुलेरो कार एक कांवड़िये से टच हो गई थी जिसके बाद यहां से गुजर रहे कावड़िए उग्र हो गए और कावड़ियों ने कार में की तोड़फोड़ शुरु कर दी।
ADVERTISEMENT
29 Jul 2024 (अपडेटेड: Jul 29 2024 2:35 PM)
न्यूज़ हाइलाइट्स
POLICE लिखी गाड़ी में की तोड़फोड़
गाड़ी का ड्राइवर ही हिरासत में
शीशे और हेडलाइट बुरी तरह टूटे
गाजियाबाद से मयंक गौड़ की रिपोर्ट
ADVERTISEMENT
कावड़ियों ने जमकर बवाल काटा
गाजियाबाद में कावड़ियों द्वारा कार में तोड़फोड़ की 24 घंटे में यह दूसरी घटना है। रविवार को भी मुरादनगर के रावली कट के पास कावड़ियों द्वारा एक होंडा सिटी कार में तोड़फोड़ की गई थी। पूरा मामला गाजियाबाद के मधुबन बापूधाम थाना इलाके के दुहाई कावड़ मार्ग का है। जहां कार के एक कांवड़िये से टच होने के बाद नाराज कावड़ियों ने हंगामा और तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया। तस्वीरों में आप देख सकते हैं कार पर पुलिस का स्टीकर लगा है हालांकि पुलिस का कहना गाड़ी प्राइवेट है।
कावड़ियों ने गाड़ी में की तोड़फोड़
पुलिस के अनुसार यह कार पावर कॉर्पोरेशन विजिलेंस में चल रही थी। आज सुबह जब अवनीश त्यागी नामक चालक चला रहा था जो कांवड़ियों के लिए आरक्षित मार्ग पर कार लेकर चला गया। एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के दुहाई मेट्रो स्टेशन के करीब सुबह करीब 10:15 बजे एक कार द्वारा कावड़ियों को टक्कर लगने का मामला सामने आया है जिसमें गुस्साये कावड़ियों द्वारा कार में तोड़फोड़ की गई। पुलिस अफसरों के मुताबिक कार को कब्जे में लिया गया है और कार चालक हिरासत में ले लिया गया है।
ADVERTISEMENT