यूपी के 'Family Gang' से बचके रहना! बीवी, बच्चे मां बहन मिलकर लूट लेते हैं, 10 लाख का सोना व फॉर्चूनर कार बरामद

यूपी का गैंग जो लग्जरी फॉर्चूनर कार से कई जिलों में चैन स्नैचिंग करता है। ये खतरनाक "फैमिली गैंग" पुलिस के हत्थे चढ़ा है। इस गैंग में युवक, उसकी पत्नी, मां और बहन शामिल हैं। ये सब साथ मिलकर बाजारों में चैन स्नैचिंग और लूटपाट की वारदातों को अंजाम देते थे। 

CrimeTak

• 12:54 PM • 21 Aug 2024

follow google news

न्यूज़ हाइलाइट्स

point

बेटा चलाता था सास-बहू का गैंग

point

फॉर्चूनर में बैठकर करते थे लूट

point

वारदात का तरीका जानकर हैरान रह जाएंगे

संभल से अभिनव माथुर की रिपोर्ट

Uttar Pradesh: यूपी के संभल जिले में पुलिस ने फॉर्चुनर कार वाले गैंग का खुलासा किया है। लग्जरी कार में बैठकर संभल समेत आसपास के कई जिलों में चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले फैमिले गैंग को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। पुलिस ने गैंग में शामिल एक युवक सहित उसकी पत्नी, मां और बहन को लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार किया है और साथ ही गिरफ्तार आरोपियों से 10 लाख रुपए कीमत का 7 तोला सोना बरामद किया है। दरअसल पिछले दिनों बाजार में शॉपिंग करने गई धनारी थाना इलाके की निवासी महिला संजू के साथ कुछ महिलाओ ने मिलकर चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया था।

और पढ़ें...

बेटा चलाता था सास-बहू का गैंग

चेन स्नेचिंग की घटना के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। अभी तलाश जारी ही थी कि 19 अगस्त को एक बार फिर चैन स्नेचरों के गैंग बाजार में घटना को अंजाम देने की कोशिश की। संभल की गुन्नौर पुलिस ने इस गैंग का पीछा करना शुरु किया। पुलिस ने फार्चुनर कार से घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग में शामिल बिजनौर जिले से गैंग के सरगना मोहन को गिरफतार कर लिया। गुन्नौर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले जाने के बाद पूछताछ की तो चैन स्नैचिंग करने वाले गिरोह का पूरा खेल सामने आ गया। पुलिस के सामने जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला था।

फॉर्चूनर में बैठकर करते थे लूट

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली कि गिरफ्तार किए गए गैंग में शामिल युवक मोहन, अपनी पत्नी मनीषा, मां विमलेश और बहन ममता के साथ मिलकर फार्चुनर कार में बैठकर चैन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देता था। पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लाखों रुपए कीमत के जेवरात सहित लग्जरी फार्चूनर कार बरामद कर ली। जिले की एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों गुनौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि ई रिक्शा में सवार महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया गया है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में सीसीटीवी कैमरा की फुटेज तलाश रही थी उसी दौरान एक फॉरच्यूनर गाड़ी संदिग्ध लगी थी।

वारदात का तरीका जानकर पकड़ लेंगे माथा

इसी बीच 19 अगस्त को एक बार फिर उसी फार्चूनर लग्जरी कार में सवार होकर महिलाओ के आने की जानकारी मिली तो पुलिस टीम एक्टिव हो गई और उन महिलाओं की पहचान कराई गई। जिसके बाद महिलाओ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी मिली कि मोहन नाम के युवक,पत्नी मनीषा, मां विमलेश और बहन ममता एक गैंग चलाते है जोकि चैन स्नेचिंग की घटनाएं करते है। पुलिस के मुतबिक इन आरोपियों के पास से सोने की 2 चैन,सोने के 5 गले की कंठी के लॉकेट,सोने की 2 अंगूठी और 2 चैन,एक लग्जरी कार और 5 हजार रुपए की नगदी बरामद की है। इस गैंग के द्वारा बुलंदशहर समेत कई जिलों में घटनाओं को अंजाम दिया गया था। इस गैंग में शामिल आरोपी युवक के खिलाफ पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  

    follow google newsfollow whatsapp