Lucknow: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक मूर्तिकार ने आत्महत्या कर ली। खुदकुशी से पहले जहर खाते हुए वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया। फेसबुक पर प्रताड़ना की पूरी कहानी बताई। ज़हर खाते हुए LIVE वीडियो डाल कर मौत को गले लगा लिया। आरोप है कि मूर्ति ठेकेदार से युवक अपनी मेहनत के 25000 रुपये मांगने गया तो ठेकेदार ने पत्नी के साथ मिलकर पहले युवक को पीटा और फिर थाने में तहरीर देकर पुलिस से भी प्रताड़ित करवाया।
ठेकेदार ने नही दिया मेहनताना, पुलिस ने किया प्रताड़ित, लखनऊ में मूर्तिकार ने खाया जहर, Live Suicide से सनसनी
ठेकेदार से युवक अपनी मेहनत के 25000 रुपये मांगने गया तो ठेकेदार ने पत्नी के साथ मिलकर पहले युवक को पीटा और फिर थाने में तहरीर देकर पुलिस से भी प्रताड़ित करवाया। आरोप है कि ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने दलित युवक के पिता को पुलिस चौकी में प्रताड़ित किया।
ADVERTISEMENT
• 09:30 PM • 09 Jun 2024
मूर्तिकार ने जहर खाकर जान दी
ADVERTISEMENT
पुलिस पर आरोप है कि ठाकुरगंज थाने की पुलिस ने दलित युवक के पिता को पुलिस चौकी पर बैठाए रखा था। ठाकुरगंज थाने की रिंग रोड चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी मृतक रजनीश उर्फ़ गोलू रावत को लेने घर आये थे। रजनीश के ना मिलने पर पिता को उठाकर पुलिस चौकी ले गए थे। पुलिस चौकी मे बैठाने को लेकर आहात 26 वर्षीय रजनीश उर्फ़ गोलू रावत ने ज़हर खाकर जान दे दी। जानकारी के मुताबिक दलित मूर्तिकार 26 साल के रजनीश उर्फ़ गोलू रावत की इलाज के दौरान बलरामपुर अस्पताल में मौत हो गई।
पुलिस ने सताया तो मौत को गले लगाया
मृतक की पत्नी पूजा सिंह भारती की शिकायत पर FIR दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस ने IPC की धारा 147, 323 व 306 के तहत ठाकुरगंज थाने मे FIR दर्ज की है। ये केस ठेकेदार रामू, रामू की पत्नी, कुलदीप व 4-5 अज्ञात लोगों पर दर्ज किया गया है। कुलदीप नाम के पुलिसकर्मी पर प्रताड़ित करने का संगीन आरोप भी लगा है। रजनीश उर्फ़ गोलू रावत ठाकुरगंज के शेखपुर राजाजीपुरम का रहने वाला था।
ADVERTISEMENT