Up Crime news: गाजियाबाद में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की बहन का गला काट दिया और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई. घायल महिला को पास के अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के AIIMS में रेफर किया गया. अब घायल महिला जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रही है. शिकायत मिलने पर पुलिस ने घटना की जांच और हमला करने वाली महिला की तलाश शुरू कर दी है.
बॉयफ्रेंड ने बनाई दूरी तो घर पहुंची शादीशुदा गर्लफ्रेंड ने बहन का काटा गला, हुई फरार
Up Crime news: गाजियाबाद में एक लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड की बहन का गला काट दिया और फिर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गई.
ADVERTISEMENT
Crime News
11 Jun 2023 (अपडेटेड: Jun 11 2023 8:45 PM)
गाजियाबाद के कवि नगर थाना इलाके के गोविंदपुरम की यह घटना है. दरअसल, गोविंदपुरम इलाके में करीब 30 साल की महिला सविता सिंह अपने पति और बच्चे के साथ किराए के मकान में रहती है. सविता के भाई यश चौहान के प्रेम संबंध दिल्ली निवासी शादीशुदा महिला योगिता के साथ थे. जिसकी जानकारी सविता को भी थी.
ADVERTISEMENT
योगिता कई बार उसके घर यश के साथ भी आ चुकी थी. फिलहाल योगिता और सविता के भाई यश के बीच प्रेम संबंध अच्छे नहीं चल रहे और विवाहित होने के चलते यश अपने परिवार के समझाए जाने पर उससे अलग होना चाहता था. बीते शुक्रवार को योगिता अपने प्रेमी यश की बहन सविता के घर पहुंची. जहां यश से न मिलने देने की बात पर योगिता का सविता से विवाद हो गया. इसके बाद योगिता ने घर में रखे चाकू से सविता का गला रेत दिया और मौके से फरार हो गई.
लहूलुहान सविता को देख घर के बच्चों की चीख पुकार मच गई. जिसके बाद आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और घायल सविता को पास के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत में दिल्ली के एम्स रेफर किया गया. महिला का इलाज फिलहाल एम्स ट्रॉमा सेंटर में किया जा रहा है.
इस पूरे मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि आरोपी महिला मौके से भाग गई है. घायल महिला के पति की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. फरार आरोपी महिला की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ADVERTISEMENT